MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

Transfer News : बड़ा फेरबदल, 2 आईएएस समेत 41 अफसरों के तबादले, अतिरिक्त प्रभार, देखें पूरी लिस्ट

Written by:Pooja Khodani
Published:
हरियाणा सरकार ने एचसीएस अधिकारियों में जग निवास को अतिरिक्त उपायुक्त एवं नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, झज्जर और सुशील कुमार-1 को अतिरिक्त उपायुक्त एवं नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी महेंद्रगढ़ का कार्यभार सौंपा गया है।
Transfer News : बड़ा फेरबदल, 2 आईएएस समेत 41 अफसरों के तबादले, अतिरिक्त प्रभार, देखें पूरी लिस्ट

हरियाणा में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार ने 41 अफसरों को इधर से उधर किया है। इसमें 2 आईएएस और 39 एचसीएस अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।

आदेश के मुताबिक, आईएएस अधिकारी अंकित कुमार चौकसे को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) झज्जर और आईएएस शास्वत सांगवान को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) बराड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

HCS अफसरों के तबादले

  • विवेक पदम सिंह को मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग का कंट्रोलर और विशेष सचिव। हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग तथा हरियाणा  विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड का सदस्य सचिव ।
  • डॉ. सरिता मलिक को हरियाणा सूचना का अधिकार आयोग का सचिव ।
  • वत्सल वशिष्ठ को अतिरिक्त उपायुक्त एवं नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी गुरुग्राम ।
  • जग निवास को अतिरिक्त उपायुक्त एवं नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, झज्जर।
  • सुशील कुमार-1 को अतिरिक्त उपायुक्त एवं नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी महेंद्रगढ़ का कार्यभार ।
  • सतबीर सिंह को अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद ।
  • वीरेंद्र सहारावत को जिला नगर आयुक्त, सिरसा
  • सतबीर सिंह को अतिरिक्त उपायुक्त एवं नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी,
  • फरीदाबाद तथा एपीजेड फरीदाबाद का विशेष अधिकारी ।
  • वंदना दिसोदिया को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) ।
  • डॉ. सुशील कुमार-2 को जिला नगर आयुक्त, कैथल ।
  • दलबीर सिंह को जिला नगर आयुक्त, नूंह ।
  • अश्वनी मलिक को खेल एवं युवा मामले विभाग में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन)।
  • ममता को अतिरिक्त निदेशक, मॉडल संस्कृति स्कूल
  • विजेंद्र हुड्डा को आयुष विभाग में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) ।
  • रवींद्र यादव और मनीष कुमार लोहान को नगर निगम, गुरुग्राम में अतिरिक्त आयुक्त ।
  • जितेंद्र कुमार-3 को उपमंडल अधिकारी (नागरिक), तावडू और भारत भूषण को
  • पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण का ज्वाइंट सीईओ।
  • संजीव कुमार को उपमंडल अधिकारी (नागरिक), बादशाहपुर ।
  • नगर निगम रोहतक में संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह को पीजीआईएमएस रोहतक में
  • संयुक्त निदेशक (प्रशासन) का अतिरिक्त कार्यभार ।
  • श्वेता सुहाग को सहकारी चीनी मिल, रोहतक का प्रबंध निदेशक ।
  • शंभू को जिला परिषद और डीआरडीए, कुरुक्षेत्र का सीईओ ।
  • आशीष कुमार को उपमंडल अधिकारी (नागरिक), रोहतक, हरियाणा शहरी
  • विकास प्राधिकरण, रोहतक का सम्पदा अधिकारी; भूमि अधिग्रहण अधिकारी,
  • रोहतक तथा गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा, रोहतक का प्रशासक ।
  • सुरेंद्र सिंह-3 को माध्यमिक शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) तथा स्कूल शिक्षा विभाग में उप सचिव ।
  • मनदीप कुमार को उपमंडल अधिकारी (नागरिक), पानीपत की जिम्मेदारी दी गई है।
  • सुरेश रवीश को जिला परिषद तथा डीआरडीए, कैथल का सीईओ ।
  • डॉ. नरेश कुमार को नगर निगम, गुरुग्राम का संयुक्त आयुक्त ।
  • हितेंद्र कुमार को नगर निगम, मानेसर का संयुक्त आयुक्त ।
  • मीतू धनखड़ को नगर निगम, सोनीपत का संयुक्त आयुक्त ।
  • नवदीप सिंह को उपमंडल अधिकारी (नागरिक), इसराना ।
  • संजीव कुमार को माध्यमिक शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग में उप सचिव का दायित्व ।
  • सहकारी चीनी मिल, महम के प्रबंध निदेशक मुकुंद को उपमंडल अधिकारी (नागरिक), महम का अतिरिक्त कार्यभार
  • शिवजीत भारती को उपमंडल अधिकारी (नागरिक), नारायणगढ़ तथा नारायणगढ़ चीनी मिल, नारायणगढ़ का सीईओ एवं कार्यकारी निदेशक ।
  • अखिलेश कुमार को उपमंडल अधिकारी (नागरिक), दक्षिण गुरुग्राम ।
  • अमित को सामाजिक न्याय अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अन्त्योदय (सेवा) विभाग में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) ।
  • गौरव चौहान को नगर निगम, पंचकूला का संयुक्त आयुक्त।
    हरप्रीत कौर को सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और उप सचिव ।
  • विश्वजीत सिंह को केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के सदस्य सचिव और
  • हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार ।
  • नीरज शर्मा को उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और उप सचिव
  • हनी बंसल को राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण का सचिव नियुक्त लगाया है।

Transfer Order