IRCTC के साथ घूमिये Golden Triangle और मथुरा-वृन्दावन, पूरा टूर शेड्यूल यहाँ देखें

Atul Saxena
Published on -

IRCTC Golden Triangle With Mathura Vrindavan Tour : ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की सैर करने के शौक़ीन लोगों के लिए आईआरसीटीसी ने एक शानदार टूर अनाउंस किया है, यदि आप Golden Triangle घूमना चाहते हैं तो आपको इसके साथ मथुरा वृन्दावन की सैर का भी मौका मिलेगा।

मार्च, अप्रैल और मई महीनों के गर्मी भरे माहौल में यदि आप कहीं घूमने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने  के इस टूर ऑप्शन को जरूर एक बार जरूर देख लें। हो सकता है आपकी सर्च इस टूर को देखने के बाद कम्प्लीट हो जाये।

ये डेस्टिनेशन होंगे कवर 

आईआरसीटीसी ने जो टूर प्रोग्राम बनाया है उसका नाम उसने Golden Triangle With Mathura Vrindavan टूर दिया है। इस टूर में दिल्ली, जयपुर, आगरा, मथुरा और वृन्दावन जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक महत्त्व के स्थल पर्यटक देख सकेंगे।

5 रात 6 दिन का होगा एयर टूर

ये टूर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से शुरू होगा, ये एयर टूर 5 रात 6 दिन का होगा जिसका किराया 29,855/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। यात्रियों को रायपुर से दिल्ली तक हवाई जहाज में ले जाया जायेगा उसके बाद का टूर AC लक्जरी कारों से होगा, इसके लिए सदस्य संख्या के हिसाब से प्रति व्यक्ति  किराया अलग अलग होगा।

मार्च, अप्रैल और मई में जायेगा टूर  

इतना ही नहीं कारों के मॉडल के हिसाब से और उसमें बैठने के लिए उपलब्ध स्पेस के हिसाब से भी किराये में अंतर रहेगा, पहला टूर 31 मार्च 2023 को जायेगा, इसके बाद अप्रैल में 4 और 11 तारीख को टूर जायेगा। मई में 2 , 9 और 16 मई को ये टूर शुरू होगा। टूर पूरा होने के बाद यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट से हवाई जहाज के द्वारा रायपुर एयरपोर्ट वापस पहुंचा दिया जायेगा।

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News