वन विभाग ने नहीं दी पेड़ काटने की अनुमति, मांगी जगह, जिला प्रशासन ने बिना इंतजार किए बना डाली पेड़ों के आस पास 100 करोड़ लागत वाली सड़क

खासकर रात के समय इस सड़क पर सफर करना मौत को गले लगाने के समान है। यह बिल्कुल बाइकिंग गेम की तरह है, जहां आप या तो बाधाओं से बच सकते हैं या फिर अपनी लाइफ लाइन खो सकते हैं।

बिहार के जहानाबाद से अजब खबर सामने आई है, जहां सड़क के बीचो-बीच खड़े पेड़ हादसे को खुलकर न्योता दे रहे हैं। इससे यात्रियों को दुर्घटना का खतरा बना रहता है। खासकर रात के समय इस सड़क पर सफर करना मौत को गले लगाने के समान है। यह बिल्कुल बाइकिंग गेम की तरह है, जहां आप या तो बाधाओं से बच सकते हैं या फिर अपनी लाइफ लाइन खो सकते हैं।

दरअसल, राजधानी पटना से 50 किलोमीटर दूर जहानाबाद में पटना-गया मुख्य मार्ग पर 7.48 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई गई, जिसके लिए 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

2 साल में बनकर हुआ तैयार

बता दें कि यहां पिछले दो साल से सड़क के चौड़ीकरण का कार्य जारी है, जिसके लिए करीब 100 करोड़ की लागत को राज्य सरकार द्वारा मंजूरी दी गई थी। इस दौरान सड़क के बीचो-बीच खड़े दर्जनों पेड़ निर्माण कार्य में बाधा बन रहे थे, जिसके लिए जिला प्रशासन ने वन विभाग से संपर्क कर इन पेड़ों की कटाई की अनुमति मांगी। हालांकि, वन विभाग ने पेड़ काटने की अनुमति देने के बदले वन भूमि की मांग की। वहीं, जिला प्रशासन द्वारा ऐसा नहीं करने पर अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया गया। लिहाजा निर्माण एजेंसी, पथ निर्माण विभाग ने पेड़ को बीच में ही रखकर सड़क का चौड़ीकरण कर दिया।

मांगी जमीन

मिली जानकारी के अनुसार, वन विभाग ने कनौदी आरओबी से मई गुमटी तक सड़क पर जमा दर्जनों पेड़ हटाने के बदले में जिला प्रशासन से लगभग 14 हेक्टेयर जमीन मांगी थी। उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया गया और एक विचित्र कदम उठाते हुए पेड़ों के चारों ओर सड़क बना दी गई।

पहले भी हो चुकी है दुर्घटनाएं

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के बीचो-बीच पेड़ होने के कारण पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस मामले में जिला प्रशासन पेड़ों को हटाने के लिए कोई भी ठोस पहल नहीं करता। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि यदि इस रास्ते पर चलते हुए किसी की मौत हो जाए, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा?


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News