MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

तृणमूल कांग्रेस में उथल-पुथल; कल्याण बनर्जी के इस्तीफे के बाद नया सचेतक नियुक्त, इस नेता पर जताया भरोसा

Written by:Mini Pandey
Published:
तृणमूल कांग्रेस में उथल-पुथल; कल्याण बनर्जी के इस्तीफे के बाद नया सचेतक नियुक्त, इस नेता पर जताया भरोसा

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा में अपने नए मुख्य सचेतक के रूप में डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को नियुक्त किया है। यह घोषणा कल्याण बनर्जी के अचानक इस्तीफे के बाद की गई है। टीएमसी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि पार्टी की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने वरिष्ठ सांसदों के साथ विचार-विमर्श के बाद डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को मुख्य सचेतक और सताब्दी रॉय को लोकसभा में टीएमसी का नया उपनेता नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

कल्याण बनर्जी ने सोमवार को लोकसभा में टीएमसी के मुख्य सचेतक पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। उन्होंने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक वर्चुअल बैठक में पार्टी सांसदों के बीच समन्वय की कमी की बात कही थी, जिसका दोष उन पर डाला गया। बनर्जी ने कहा, “मैंने मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि दीदी ने कहा कि सांसदों में समन्वय की कमी है। इसलिए मैंने पद छोड़ने का फैसला किया।”

महुआ मोइत्रा के खिलाफ टिप्पणी

रिपोर्ट के अनुसार, बनर्जी अपनी पार्टी सहयोगी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों से नाराज और आहत थे। एक पॉडकास्ट में मोइत्रा ने बनर्जी को सुअर कहकर तंज कसा था, जो बनर्जी द्वारा मोइत्रा को महिला विरोधी कहने के जवाब में था। बनर्जी ने कहा, “दीदी कहती हैं कि सांसद आपस में झगड़ रहे हैं। क्या मुझे उन लोगों को बर्दाश्त करना चाहिए जो मुझे गाली देते हैं? मैंने पार्टी नेतृत्व को सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बजाय, मुझे दोषी ठहराया गया।”

नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामना

टीएमसी ने अपने बयान में डॉ. काकोली घोष दस्तीदार और सताब्दी रॉय को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। पार्टी ने कहा, “हम दोनों को उनकी नई भूमिका में शुभकामनाएं देते हैं और बंगाल के गौरव, अधिकारों और सम्मान को बनाए रखने के लिए उनके निरंतर प्रयासों की कामना करते हैं।”