सेबी के नए चीफ के रूप तुहीन कांत पांडे को किया गया नियुक्त, मौजूदा चीफ माधबी बुच की जगह लेंगे

तुहीन कांत पांडे को सेबी के नए चीफ के रूप में चुना गया है। अब अगले 3 साल तक वह सेबी के मुख्य चीफ के पद पर बने रहेंगे। 28 फरवरी को मौजूदा सेबी चीफ माधबी बुच रिटायर होंगी, जिसके चलते अब तुहीन कांत पांडे को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Rishabh Namdev
Published on -

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के प्रमुख के रूप में केंद्र सरकार द्वारा वित्त सचिव तुहीन कांत पांडे को नियुक्त किया गया है। वह मौजूदा सेबी चीफ माधबी बुच की जगह लेंगे। दरअसल, माधबी बुच का कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त हो रहा है। ऐसे में तुहीन कांत पांडे 28 फरवरी को ही कार्यभार संभालेंगे। सेबी के पद पर तुहीन कांत पांडे अगले 3 सालों तक कार्यभार संभालेंगे।

मोदी सरकार में तुहीन कांत पांडे सचिव के रूप में महत्वपूर्ण चार विभागों को संभाल रहे हैं। ऐसे में मोदी सरकार के सबसे व्यस्त सचिवों में तुहीन कांत पांडे का नाम शामिल है। केंद्र सरकार द्वारा तुहीन कांत पांडे को 7 सितंबर 2024 को वित्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था।

MP

माधबी बुच का कार्यकाल हो रहा समाप्त

वहीं, मौजूदा सेबी चीफ माधबी बुच ने 20 फरवरी 2022 को यह पद संभाला था। अब उनके कार्यकाल के 3 साल पूरे हो गए हैं। बता दें कि माधबी बुच ने अपने करियर की शुरुआत आईसीआईसीआई बैंक से की थी। वह 2007 से 2009 तक आईसीआईसीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी रहीं। उनका कार्यकाल बेहद लंबा रहा है। प्रमुख रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधबी बुच के पास लगभग 30 सालों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने सेबी की लगभग सभी कमेटियों में काम किया है। वह सेबी की एडवाइजरी कमेटी की सदस्य भी रह चुकी हैं। हालांकि, अब उनका कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त हो रहा है।

तुहीन कांत पांडे के बारे में जानकारी

वहीं, तुहीन कांत पांडे की बात करें तो वह ओडिशा कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा 27 जनवरी को आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई थी। बता दें कि अब सेबी के नए चीफ के रूप में तुहीन कांत पांडे को केंद्र सरकार के सचिव के बराबर सैलरी और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिना घर और कर के, तुहीन कांत पांडे को 5,62,500 रुपये हर महीने सैलरी के रूप में मिलेंगे।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News