Twitter Accounts Ban: एलन मस्क (Elon Musk) के अधिग्रहण के बाद ट्विटर आय दिन सुर्खियों में बना रहता है। इस सोशल मीडिया मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कई बदलाव पिछले 5 महीनों में हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 26 जनवरी से 25 फरवरी के दौरान करीब 6.8 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाल शोषण को बढ़ावा देने वाले और बिना इजाजत दूसरों की न्यूड फोटो शेयर करने वाले करीब 6,82,420 यूजर्स के अकाउंट को ब्लॉक किया गया है। इतना ही नहीं देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में करीब 1,548 अकाउंट्स पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
नए आईटी नियम 2021 के तहत हर महीने टेक कंपनियों को सरकार के पास एक कंप्लायंस रिपोर्ट भेजनी होती है। ट्विटर ने अपने कंप्लायंस रिपोर्ट में बताया कि, ” शिकायतों के निपटारे सिस्टम के माध्यम से 26 जनवरी से 25 फरवरी के दौरान भारत में यूजर्स से केवल 73 शिकायतें भी प्राप्त हुई।”
कंपनी ने 27 ऐसे शिकायतों पर कार्रवाई की जो अपने अकाउंट के निलंबन (Suspend) के खिलाफ अपील रहे थे। स्थिति की बारीकी से समीक्षा करने के बाद ट्विटर ने 10 अकाउंट के निलंबन को कैंसल कर दिया है। बाकी रिपोर्ट किये अकाउंट्स को निलंबित कर दिया गया है। ट्विटर ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि उन्हें समान्य प्रश्नों से जुड़े 24 रिक्वेस्ट भी आए थे।