मणिपुर के इंफाल एयरपोर्ट के ऊपर नजर आया UFO! कई उड़ाने प्रभावित, एयरफोर्स ने तैनात किए 2 राफेल विमान

Diksha Bhanupriy
Published on -

UFO In Manipur: मणिपुर के इंफाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर रविवार दोपहर को एयरपोर्ट के ठीक ऊपर एक अनजान उड़ने वाली चीज देखी गई, जिसे यूएफओ बताया जा रहा है और इसके बाद से हर जगह हड़कंप मचा गया और कई उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई। 19 नवंबर को नजर आए इस अन आईडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को देखने के बाद कम से कम 3 घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। इस खबर के मिलने के बाद इंफाल आ रही दो फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया जबकि तीन की लैंडिंग में काफी वक्त लगा।

दोपहर में दिखा यूएफओ

एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दोपहर लगभग ढाई बजे सीआईएसएफ से एक संदेश प्राप्त हुआ। संदेश में यह बताया गया कि हवाई अड्डे के पास यूएफओ देखा गया है। हैरानी की बात यह थी कि शाम 4 बजे तक इसे बिना किसी दूरबीन या अन्य चीज की सहायता से खुली आंखों से हवाई क्षेत्र के पश्चिम की ओर बढ़ता हुआ देखा जा सकता था।

 

फ्लाइट्स हुई प्रभावित

यूएफओ दिखने के बाद एटीएस ने इस संबंध में एयरफोर्स को जानकारी दी। जिसके बाद इंफाल से एयर स्पेस और फ्लाइट ऑपरेशन बंद कर दिए गए। अचानक से फ्लाइट्स ना चलने की वजह से हजारों पैसेंजर की यात्रा पर इसका असर देखने को मिला। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इंफाल एयरस्पेस के नियंत्रण की जिम्मेदारी एयरफोर्स को सौंप दी। फोर्स का क्लीयरेंस मिलने के बाद ही कमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन को शुरू किया गया।

इस खबर के सामने आने के बाद दो उड़ानों को डायवर्ट किया गया और तीन में काफी देरी देखने को मिली। जो दो उड़ाने डायवर्ट की गई उसमें से कोलकाता से इंडिगो का विमान भी शामिल था। जिसे शुरुआत में ओवरहेड होल्ड करने का निर्देश देने के 25 मिनट बाद गुवाहाटी की ओर मोड़ा गया। वहीं जिन उड़ानों को विलंबित किया गया था उन्हें मंजूरी मिलने के बाद इंफाल हवाई अड्डे से रवाना किया गया। इस मामले में भारतीय वायु सेवा की पूर्वी कमान को पूरी जानकारी दे दी गई है और यह भी बताया जा रहा है कि एयर फोर्स ने यूएफओ की तलाश के लिए दो राफेल एयरक्राफ्ट को काम पर लगाया है। घटना की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद इस बात की चर्चा हर जगह की जा रही है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News