5 राज्यों की समीक्षा बैठक लेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, राज्यों को मिले निर्देश- कोरोना गाइडलाइन को सख्ती से करें लागू

mp corona update today

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार ने कोरोना संबंधित दिशा-निर्देश (Corona guidelines) को 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। इसी बीच उत्तर पूर्वी राज्यों में कोरोना (corona) के मामले तेजी से बढ़े हैं। जिस पर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (mansukh mandaviya) बिहार, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में कोरोना स्थिति की समीक्षा बैठक करेंगे। इन राज्यों में SARS-COV-2 के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron varient) के संदर्भ में कोरोना स्थिति, सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों के साथ-साथ दोपहर 3 बजे उपायों की समीक्षा करेंगे।

इससे पहले केंद्र सरकार ने कोरोना संबंधित दिशा-निर्देश (Corona guidelines) को 28 फरवरी 2022 तक बढ़ा दी है। जिसके बाद कोरोना के लिए तय किए गए मानकों और प्रोटोकॉल (protocol) का पालन अब 28 फरवरी तक पूर्ववत किया जाएगा। वहीं केंद्र सरकार के गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश को पत्र लिखा गया। जिसमें कहा गया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमाइक्रोन के कारण देश के मामले में बढ़ोतरी हुई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi