अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में मदद के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने वीसी के जरिए की बैठक, प्रशासन को दिए निर्देश

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को श्योपुर-मुरैना तथा आसपास के क्षेत्रों में अतिवर्षा की स्थितियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक कर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कलेक्टर व एसपी सहित अन्य अधिकारियों से कहा कि अतिवर्षा से प्रभावित परिवारों को तत्काल हरसंभव राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। साथ ही बैठक में शामिल क्षेत्र के विधायकों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं मंडल अध्यक्ष सहित प्रमुख पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सभी प्रभावित परिवारों की मदद के लिए जी-जान से जुटें तथा दिन-रात चौकन्ने रहें।

दिल्ली से लौटकर देर रात सीएम शिवराज ने ली बैठक, बाढ़ प्रभावितों को लेकर दिए ये निर्देश


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।