बिहार चुनाव प्रचार में जुटीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट| बिहार में चुनाव-प्रचार (Bihar Election) में जुटीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं| स्मृति ईरानी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Report Positive) आई है| बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट करवाने का आग्रेह किया है|

यूपी के अमेठी से सांसद और केंद्र सरकार में कपड़ा मंत्रालय व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मुझे ये जानकारी देने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं. मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. निवेदन है कि जो-जो मेरे संपर्क में आये हों, वह अपना टेस्ट करा लें|

स्मृति ईरानी बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक हैं और चुनाव कैंपेन के दौरान वह लगातार विपक्षी दलों पर हमले बोल रही हैं| चुनाव प्रचार के बीच उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी जैसे नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News