Fri, Dec 26, 2025

Earthquake Today : उत्तराखंड-हिमाचल के बाद UP में भूकंप के झटके, लखनऊ-सीतापुर में हिली धरती, 5.2 रही तीव्रता

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
Earthquake Today : उत्तराखंड-हिमाचल के बाद UP में भूकंप के झटके, लखनऊ-सीतापुर में हिली धरती, 5.2 रही तीव्रता

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहित कई अन्य स्थानों पर शनिवार तड़के सुबह भूकंप (UP Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सोशियोलॉजी (National Center for Sociology) के अनुसार शुक्रवार देर रात 1:12 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वही रिक्टर स्केल (Rector scale) पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई है। हालांकि अभी तक किसी भी जनहानि सहित अन्य किसी हानि की की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि लखनऊ से 139 किलोमीटर दूर आसपास का केंद्र रहा है। वहीं 32 किलोमीटर गहराई में भूकंप के झटके देखने को मिले हैं।

राजधानी लखनऊ में लगातार तीन बार आए भूकंप के झटके से लोग डरे सहमे से हैं। जानमाल के किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है साथ ही झटके के कारण लोगों की नींद खुल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लखनऊ के अलावा रात 1:12 पर सीतापुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। झटका इतना तेज था कि घरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान कुछ देर से खेलने लगे। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ इलाके में हल्के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 आंकी गई थी।

Read More : MP Board : 7 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा, टाइम टेबल घोषित, नियम और निर्देश का पालन होगा अनिवार्य

वहीं शुक्रवार को ही 3.1 की तीव्रता से हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। बता दें कि इससे पहले यूपी में भूकंप के झटके 7 महीने पहले यानी 6 जनवरी की रात 12:00 बजे महसूस किए गए थे। जब अयोध्या लखनऊ गोरखपुर में लोगों ने तेज हटके महसूस किए गए रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी।

Earthquake

  • लगभग 2.0 या उससे कम की तीव्रता वाले भूकंपों को आमतौर पर सूक्ष्म भूकंप माना जाता है, आमतौर पर लोगों द्वारा महसूस नहीं किए जाते हैं।
  • वहीँ 3.0 से 3.9 के बीच के भूकंपों को ‘मामूली’ कहा जाता है और इनमें कोई नुकसान करने की तीव्रता नहीं होती है।
  • 4.0 से 4.9 के बीच के झटके ‘हल्के भूकंप’ कहलाते हैं
  • जबकि 5 से 6 तीव्रता के बीच आबादी वाले क्षेत्रों में मध्यम क्षति हो सकती है।
  • 7 से ऊपर के भूकंप बड़े क्षेत्रों में गंभीर विनाश और जीवन की हानि का कारण बनते हैं।