Fri, Dec 26, 2025

वर्दी का रौब दिखाते हुए पुलिसकर्मी ने मारी बुजुर्ग को लात, वीडियो वायरल

Published:
Last Updated:
वर्दी का रौब दिखाते हुए पुलिसकर्मी ने मारी बुजुर्ग को लात, वीडियो वायरल

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश की पुलिस यूं ही बदनाम नहीं है। आए दिन उसके ऐसे कई कारनामे सुर्खियों में रहते हैं, जिसके कारण पुलिस की जनसेवा और देश सेवा वाली छवि धूमिल हो जाती है। इसी क्रम में एक पुलिसकर्मी का बेहद शर्मनाक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो गया है।

यहां भी देखें- MP News : मध्य प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा लाभ, महत्वपूर्ण फैसला आज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे  वीडियो में एक पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर खड़े एक बुजुर्ग को लात मार रहा है। वीडियो को पूर्व आईपीएस अधिकारी ने भी ट्विटर पर साझा किया है।

यहां भी देखें- MP News : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 28 फरवरी तक पूरा करें यह काम, निर्देश जारी

वीडियो उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है जहां एक बुजुर्ग पुलिसकर्मी के सामने हाथ जोड़कर कुछ कहने की कोशिश कर रहा है। उसी वक्त पुलिसकर्मी बाय-बाय देखने के बाद उस बुजुर्ग को लात मारते हुए चल भाग यहां से कह कर बेइज्जत करता है।

यहां भी देखें- Bhind News : भिंड में चोरों का आतंक, 24 घंटे में ए दर्जन घरों को बनाया निशाना

पुलिस अपनी ओर से मामले को ढकनेे की कोशिश में लगी हुई है और प्रथम दृष्टया मामले की जांच करवाने का आश्वासन देने के साथ बुजुर्गों को ‘विक्षिप्त’ बता रही है। पूर्व आईपीएस अफसर आर.के. विज ने वीडियो को साझा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा, कुछ पुलिस सुधारों के लिए धन की आवश्यकता नहीं होती है। बस उचित प्रशिक्षण और सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई से ही सुधार लाया जा सकता है। मामला अब तूल पकड़ चुका है और उत्तर प्रदेश पुलिस फिलहाल सवालों के घेरे में है।