MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

UP Weather: मौसम में बदलाव, कई जिलों में बारिश की चेतावनी, जानें विभाग का पूर्वानुमान

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
UP Weather: मौसम में बदलाव, कई जिलों में बारिश की चेतावनी, जानें विभाग का पूर्वानुमान

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश में अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश और बिहार से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर है। इसके चलते  अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की जा रही है। यूपी मौसम विभाग (UP Meteorological Department) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। आज कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़े..MP: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, शिक्षक-पटवारी समेत 56 सस्पेंड, 3 के लाइसेंस निलंबित

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बांदा आदि इलाकों में भारी बारिश के आसार समेत अन्य इलाकों में गरज-चमक और आंधी-तूफान की संभावना है। पश्चिम यूपी के मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, संभल, सहारनपुर, मेरठ, बागपत और मथुरा जैसे जिले में मामूली बारिश हो सकती है। 28 सितंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 29 और 30 सितंबर को पूर्वी और पश्चिम दोनों तरफ बारिश का अलर्ट है।

यह भी पढ़े…CG Weather: फिर बदलेगा मौसम, आज बूंदाबांदी के आसार, मानसून की विदाई जल्द, जानें विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार (UP Weather Forecast) के मुताबिक, प्रयागराज और लखनऊ में 26 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश की संभावना है।सोमवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में बादलों छाए रहेंगे। गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज बारिश हो सकती है। 27 सितंबर से मौसम में बदलाव दिखेगा, कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं हालांकि बारिश होने के आसार नहीं है।