लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। देश के कई राज्यों में तेज बारिश का दौर थम गया है, हालांकि हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है।एक तरफ यूपी मौसम विभाग ने इस बार राज्य से जल्दी मानसून की वापसी के संकेत दिए है वही अगले 24 घंटे में कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।वही मुजफ्फरपुर में मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने के चांस है।आज जिले में हल्की बारिश, मेघ गर्जन व वज्रपात की आशंका जताई गई है।इसे चक्रवाती प्रभाव भी माना जा रहा है। । वहीं प्रयागराज, आगरा जैसे जिलों में चंबल, यमुना, गंगा के उफान पर आने से बाढ़ का भी खतरा मंडरा रहा है।
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है। गाजियाबाद में बारिश की गतिविधियों में तेजी नही होगी लेकिन बादल छाए रह सकते हैं।आगरा में रविवार से फिर बारिश शुरू हो सकती है और आने वाले तीन दिन तक बरसात का ये सिलसिला लगातार बना रह सकता है।गोरखपुर में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रह सकते है। आज प्रयागराज में बारिश हो सकती है और अगले तीन दिनों तक भी घने बादलों के बीच बारिश होने की संभावना है। 30 अगस्त तक बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो स्काईमेट वेदर के लॉन्ग-रेंज फोरकास्ट के मुताबिक सितंबर की पहली छमाही में कोई बड़ा वेदर सिस्टम विकसित होने की संभावना नहीं है, जिसका मतलब है कि कई इलाकों में बारिश की कमी बनी रह सकती है।भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि सितंबर महीने के पहले हफ्ते से साउथवेस्ट मॉनसून विदड्रॉल फेज में प्रवेश करेगा। इस बार पूरे देश में मॉनसून की बारिश सामान्य से 9 प्रतिशत अधिक रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार और मणिपुर जैसे राज्यों ने लंबी अवधि के औसत से 40 प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की है।
अगस्त अंत तक मानसूनी सक्रियता का एक और दौर देखने को मिल सकता है। जल्द ही पूर्वांचल तक बादलों की सक्रियता का दौर शुरू होगा और नमी के बढते ही बारिश के आसार है। इस पूरे सप्ताह बादलों की आवाजाही का संकेत दिया है। वाराणसी में अगले 24 घंटों में दोबारा बारिश के संकेत दिए है, ऐसे में यूपी में कहीं तेज तो कही मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और वाराणसी समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, इसके साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।