UP Weather : कई सिस्टम एक्टिव, 70 जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट, आंधी-ओले की चेतावनी, जानें शहरों का हाल-IMD का पूर्वानुमान

आज सोमवार को 1 मई को भी 70 जिलों में आंधी, ओले के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। वही 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।वही प्रदेश के 75 जिलों में 2 और 3 मई के लिए बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।खासकर पश्चिम यूपी के तकरीबन सभी शहरों के लिए ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया गया है।

UP Weather Alert Today : एक साथ कई सिस्टम एक्टिव होने के कारण उत्तर प्रदेश में मई में भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। आज सोमवार को 1 मई को भी 70 जिलों में आंधी, ओले के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। वही 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।वही प्रदेश के 75 जिलों में 2 और 3 मई के लिए बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।खासकर पश्चिम यूपी के तकरीबन सभी शहरों के लिए ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया गया है। 4 मई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाएं रहेंगे और बारिश देखने को मिलेगी।

यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, 2 मई तक आकाशीय बिजली के साथ बारिश की आशंका बनी हुई है। वही 3-4 मई तक आंधी-तेज हवा के साथ बारिश होगी। 3 मई तक प्रदेश में अधिकांश समय घने बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना है। वही 4 मई को भी आंशिक बादलों के साथ बारिश के आसार हैं। हालांकि 5 मई से बादल छंटने के साथ मौसम साफ होगा। 5 मई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक होगा। आज संभल, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कन्नौज, फर्रुखबाद, बदायूं, रामपुर, पीतीभीत में तेज हवा के साथ ओले भी गिरने की संभावना है।

जिलों के तापमान में उतार-चढ़ाव

उत्तर प्रदेश में के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। गरज के साथ बारिश की संभावना है। लखनऊ में आज का अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मेरठ में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 18, बरेली में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और प्रयागराज में आज अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

यूपी मौसम विभाग के मुताबिक,

वर्तमान में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है और एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान के मध्य भागों पर बना हुआ है। वही दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।एक ट्रफ मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों से विदर्भ, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश होते हुए दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है। इसके असर से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

  1. यूपी में आज बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर. चंदौली, वाराणी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बिजली की तेज गरज के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलेगी और बारिश की चेतावनी दी गई है।
  2. 2 मई तक तराई बेल्ट से जुड़े जिलों और उत्तर प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र में आ रहे जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है। चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा के अलावा औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, कासगंज, संभल, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा और बिजनौर में ओलावृष्टि के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।