लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने और यूपी में चक्रवाती हवाएं चलने के कारण एक बार फिर प्रदेश का मौसम बदल गया है। आज 4 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम तो कहीं तेज बारिश के आसार है। यूपी मौसम विभाग (UP Meteorological Department) की मानें तो आज मंगलवार 4 और बुधवार 5 अक्टूबर को एक दर्जन जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।कहीं कहीं वज्रपात की भी आशंका बनी हुई है।आगामी 5 अक्टूबर से राज्य में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
यूपी मौसम विभाग के अनुसार, नए सिस्टम के कारण आज 4 अक्टूबर को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।अगले 4 दिनों तक पूर्वांचल में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें होगी। 4 से 8 अक्टूबर तक बारिश होने के आसार हैं।बुधवार को पूरे यूपी में मध्यम से भारी बारिश की चेतावानी जारी की गई है।इन 5 दिनों में 30 से 40 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में 6 और 7 अक्टूबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 5 से 7 अक्टूबर के बीच मध्यम से तेज वर्षा की संभावना है।
यूपी मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों पर बना हुआ है। लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर में 4-5 अक्टूबर के साथ नोएडा और गाजियाबाद 6-7 अक्टूबर को छिटपुट बारिश की संभावना हैं।पश्चिमी यूपी के इलाकों में 6 से 7 अक्टूबर, कानपुर मंडल सहित पूर्वी यूपी में 4 से 7 अक्टूबर के बीच मध्यम से तेज बारिश होने की उम्मीद है। वही अलावा, उत्तराखंड में छह और सात अक्टूबर को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
यूपी मौसम विभाग के अनुसार, कानपुर मंडल में 5 से 10 अक्टूबर के बीच बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज गति से हवा चलने और इसकी दिशा उत्तर पूर्वी होने की संभावना है।कानपुर समेत यूपी के पूर्वी जिलों में भारी बरसात होने की आशंका पर अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले तीन दिन तक आगरा में बारिश होने की संभावना बन रही है।ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ भारी वर्षा के लिए यलो और आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।दशहरे की शाम से मेरठ में भी मौसम में बदलाव संकेत मिल रहे हैं, अगले 3-4 दिनों तक बारिश हो सकती है।
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
यूपी मौसम विभाग के अनुसार, ईस्ट यूपी के जिलों मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।वही दिवाली के बाद 15 से 20 नवंबर के बाद गुलाबी ठंडी का अहसास होने लगेगा। ग्रामीण इलाकों में 20 नवंबर के बाद हल्का कोहरा दिखेगा तो हवाओं के रुख के चलते वाराणसी व पूर्वांचल में बारिश भी होगी।