PM Kisan :किसानों के लिए अपडेट, इसी हफ्ते जारी हो सकती है 13वीं किस्त! खाते में आएंगे 2000, चेक करें आपके स्टेटस पर क्या आ रहा मैसेज
चार साल पहले 2019 में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) को 24 फरवरी को ही लॉन्च किया गया था, ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि इस साल भी 24 फरवरी को ही इस योजना की 13वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, अबतक इसको लेकर कोई सरकारी यानी अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
PM Kisan Samman Nidhi Scheme 2023 : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसमें किसानों को 3 किस्तों में सालाना 6000 रुपए दिए जाते है। अबतक इस योजना की 12वीं किस्त जारी की जा चुकी है और अब अगली किस्त का इंतजार है। संभावना जताई जा रही है कि होली (8 मार्च) से पहले फरवरी अंत तक पीएम नरेन्द्र मोदी किसानों के खाते में योजना की 13वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकते है।
24 फरवरी को 4 साल होंगे पूरे
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 फरवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी 11 करोड़ किसानों के खाते में एक क्लिक में 2000-2000 ट्रांसफर कर सकते है, क्योंकि चार साल पहले 2019 में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) को 24 फरवरी को ही लॉन्च किया गया था, ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि इस साल भी 24 फरवरी को ही इस योजना की 13वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, अबतक इसको लेकर कोई सरकारी यानी अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
संबंधित खबरें -
इसी हफ्ते किस्त जारी होने की उम्मीद
योजना के मुताबिक, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 25 फरवरी से पहले 13वीं किस्त के 2000-2000 किसानों के खाते में भेजे जा सकते है। वही 13वीं किस्त का लाभ केवल उन किसानों को ही मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी के साथ भूमि सत्यापन और बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए किसान अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करते रहे ।
इन नंबरों पर मिलेगा समाधान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त का लाभ सभी किसानों को मिले, इसके लिए सरकार भी चिंतित है, ऐसे में योजना से संंबंधित कोई भी समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। किसान ऑफिशियल ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं, वरना 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092. इन हेल्पलाइन नंबर पर किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाता है।
ये भी योजना से बाहर
- अगर आप किसी संवैधानिक पद पर काम कर रहे हैं, केंद्र या राज्य सरकार के मौजूदा या अवकाश प्राप्त कर्मचारी हैं।
- अगर आपको सरकार से पेंशन मिलती है तो भी आप इस योजना के योग्य नहीं माने जाएंगे और आप लाभ नहीं उठा सकते हैं।
- अगर आपने अब तक भू-सत्यापन नहीं करवाया है, तो ऐसे में भी आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं ।
- अगर ई-केवाईसी भी नहीं करवाई है, तो भी 13वीं किस्त आपको नहीं भेजी जाएगी।
ऐसे लिस्ट में चेक करें अपना नाम
- सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए ‘Farmers Corner’ सेक्शन पर जाकर ‘Beneficiary Status’ विकल्प चुनें।
- अब अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें। इसके बाद ‘डेटा प्राप्त करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- प्रोसेस पूरी करते ही आपके सामने किस्त का स्टेटस पता चल जाएगा।
- अगर पीएम किसान योजना के स्टेटस के आगे YES लिखा है तो आप समझ लीजिए कि आपके खाते में 13वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी।
- अगर इनमें से किसी भी जगह NO लिखा है तो आपकी किस्त रुक सकती है।