MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

राज्य कर्मचारियों के लिए अपडेट, 4 किश्तों में होगा डीए के एरियर का भुगतान, दिसंबर में मिलेगी पहली किस्त, निर्देश जारी

Written by:Pooja Khodani
Published:
आदेश के तहत ,डीए एरियर की पहली किस्त दिसंबर 2024 में दी जाएगी, इसकी प्रोसेस शुरू हो गई है।दूसरी किस्त जनवरी 2025, तीसरी किस्त फरवरी 2025 और चौथी किस्त मार्च 2025 को जारी की जाएगी।
राज्य कर्मचारियों के लिए अपडेट, 4 किश्तों में होगा डीए के एरियर का भुगतान, दिसंबर में मिलेगी पहली किस्त, निर्देश जारी

MP Employees DA Hike : मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। जनवरी से अक्टूबर 2024 तक के एरियर पर ताजा अपडेट आया है। कोष एवं लेखा आयुक्त ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत जनवरी से सितंबर 2024 तक देय (9 माह) डीए एरियर का भुगतान चार समान किश्तों में में किया जाएगा।इसका लाभ सात लाख कर्मचारियों को होगा।

आदेश के तहत ,डीए एरियर की पहली किस्त दिसंबर 2024 में दी जाएगी, इसकी प्रोसेस शुरू हो गई है।दूसरी किस्त जनवरी 2025, तीसरी किस्त फरवरी 2025 और चौथी किस्त मार्च 2025 को जारी की जाएगी।अनुमान है कि क्लास वन अधिकारियों को 57,000 रुपए , क्लास टू के कर्मचारियों को 32,000 रुपए, थर्ड ग्रेड के कर्मचारियों को 14,000 और फोर्थ ग्रेड के कर्मियों को 7,000 रुपए तक एरियर मिलेगा।

ऐसे होगा एरियर का कैलकुलेशन

  • आदेश के तहत एरियर की गणना के लिए ‘एरियर केल्कुलेशन शीट’ का उपयोग किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक किस्त को समय पर और व्यवस्थित रूप से वितरित करने के प्रावधान किए गए हैं। अक्टूबर 2024 के डीए एरियर का भुगतान करने के लिए ‘पे-रोल एरियर केल्कुलेशन’ (इंटरनल प्रोसेस) का चयन किया जाएगा।
  • अक्टूबर 2024 में देय डीए की पहली किस्त की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जिला कोषालय अधिकारियों को इसकी सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। आयुक्त ने जिला कोषालय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि एरियर भुगतान की पूरी जानकारी सभी अधीनस्थ कोषालय और संबंधित विभागों के डीडीओ तक पहुंचाई जाए।

अक्टूबर में 4 फीसदी बढ़ाया गया था डीए

  • गौरतलब है कि दिवाली से पहले मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के 7.50 लाख सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देते हुए 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया था, जिसके बाद डीए 46% से बढ़कर 50% हो गया है। 50 प्रतिशत किए गए डीए से हर माह शासकीय सेवकों को 620 रुपये से 5640 रुपये तक का लाभ मिलेगा।
  • नई दरें जनवरी 2024 से लागू की गई है, ऐसे में जनवरी से अक्टूबर तक के एरियर का भुगतान किस्तों में किया जाएगा, इसकी प्रोसेस अब नंवबर से शुरू हो गई है। बता दे कि नवंबर की सैलरी 28 अक्टूबर को ही खातों में भेज दी गई है।अब अक्टूबर का डीए एरियर अलग से दिया जा रहा है।दिसंबर में एरियर की पहली किस्त आ सकती है।