कर्मचारियों की बड़ी तैयारी, बकाया डीए को लेकर मुख्य सचिव को भेजा पत्र, सरकार को दी चेतावनी, मार्च में हड़ताल

Govt employee news

Employees DA Arrears : एक तरफ पश्चिमी बंगाल की ममता सरकार ने छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 फीसदी और 7वें वेतन आयोग के कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी वृद्धि की है वही दूसरी तरफ बकाया महंगाई भत्ता (DA) की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। धरना प्रदर्शन और काम बंध आंदोलन के बाद अब सरकारी कर्मचारियों के संयुक्त मंच ने राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को 10 मार्च को पूर्ण हड़ताल के लिए पत्र भेजा है।

10 को हड़ताल,  न ड्यूटी-ना उपस्थिति 

पहले ये हड़ताल 9 मार्च को होनी थी लेकिन नौ मार्च को पश्चिम बंगाल मदरसा शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएमई) द्वारा परीक्षा होने के चलते इसे 10 मार्च तक बढ़ा दिया है। संयुक्त मंच का कहना है कि 10 मार्च को कर्मचारी न तो ड्यूटी पर रिपोर्ट करेंगे और न ही अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे, बल्कि पूरे जिलों में राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।  10 मार्च की हड़ताल राज्य सरकार के कर्मचारियों द्वारा हाल ही में की गई दो दिवसीय पेन-डाउन हड़ताल का विस्तारित वर्जन होगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)