7th Pay Commission DA Hike : एक करोड़ केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए डीए वृद्धि पर ताजा अपडेट है। आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट बैठक बुलाई गई है, संभावना जताई जा रही है कि अन्य प्रस्तावों के साथ डीए/डीआर वृद्धि पर भी फैसले हो सकता है। मोदी सरकार द्वारा दशहरे से पहले महंगाई भत्ते (DA) को 3 से 4% तक बढ़ने का अनुमान है।वही नवंबर में अक्टूबर की सैलरी के साथ बढ़े हुए डीए का लाभ दिया जा सकता है।
नई दरें 1 जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में कर्मचारियों पेंशनरों को जुलाई से सितंबर का एरियर भी मिलेगा। इस फैसले से कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनरों की पेंशन में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।यह वृद्धि 7th Pay Commission के तहत की जाएगी।इस फैसले के चलते सरकार के खजाने पर 13000 करोड़ रुपये के करीब बोझ आने का अनुमान है।बता दे कि गत वर्ष केंद्रीय कैबिनेट ने 18 अक्तूबर को जुलाई 2023 से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत वृद्धि को मंजूरी दी थी।
DA 50% से बढ़कर होगा 53 या 54%?
वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 50% DA और पेंशनरों को 50% DR का लाभ मिल रहा है और 1 जुलाई 2024 से फिर 3 से 4 % DA बढ़ाने की उम्मीद है, जिसके बाद डीए 50% से बढ़कर 53% या 54% हो जाएगा। यह अनुमान जनवरी से जून तक के AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों से लगाया है। अबतक AICPI इंडेक्स का अंक 141.5 पर पहुंच गया है और DA स्कोर 53.36% पहुंचा है।संभावना है कि आज कैबिनेट मीटिंग में वित्त मंत्रालय के डीए के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है, इसके बाद आदेश जारी होंगे। इससे 49 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों की सैलरी पेंशन में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी।
नवंबर से सैलरी में आएगा बंपर उछाल!
- वर्तमान में किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 55,200 रुपये है, तो उसे 27,600 रुपये डीए मिलता है। डीए 53 फीसदी हो जाने के बाद इस कर्मचारी को 29,256 रुपये डीए के रूप में मिलेंगे।
- 56,900 रुपए के बेसिक पर DA कैलकुलेट करेंगे तो कुल महंगाई भत्ता 30,157 रुपए बनेगा और सालाना 30,157*12= 3,61,884 रुपए बनता है।
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30000 रुपये है तो उसे 15000 रुपये महंगाई भत्ता मिलता है, वही 53% होने पर उसे 16900 रुपये डीए के रूप में मिलेंगे।
- किसी पेंशनधारक की बेसिक पेंशन 25,000 रुपये है, तो 50% के हिसाब से DR के तौर पर 12,500 रुपये मिलते है। DR 53% हो जाने पर उसे 13,250 रुपये मिलेंगे।
कैसे तय होता Dearness Allowance
- डीए और डीआर में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के 12 महीने के औसत में हुई प्रतिशत वृद्धि के आधार पर की जाती है।
- महंगाई भत्ता निर्धारण के लिए एक फॉर्मूला दिया गया है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ये फॉर्मूला है [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत – 115.76)/115.76]×100।
- अब अगर PSU (पब्लिक सेक्टर यूनिट्स) में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात की जाए तो इसके कैलकुलेशन का तरीका यह है- महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100
(यह कैलकुलेशन अनुमान के तौर पर है, इसमें अन्य भत्ते जुड़ने पर बदलाव आ सकता है)