MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

EPFO : कर्मचारियों-खाताधारकों के लिए काम की खबर, 30 जून तक पूरा कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा लाभ, जानें क्या है ELI स्कीम

Written by:Pooja Khodani
Published:
EPFO ने सभी कर्मचारियों को UAN नंबर एक्टिव करने और अपने बैंक खाते में आधार को जोड़ने के लिए 30 जून का समय दिया गया है। यह उन सभी कर्मचारियों के लिए जरूरी है जो एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इनसेंटिव स्कीम (Employment Linked Incentive - ELI Scheme) का लाभ पाना चाहते हैं।
EPFO : कर्मचारियों-खाताधारकों के लिए काम की खबर, 30 जून तक पूरा कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा लाभ, जानें क्या है ELI स्कीम

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) के कर्मचारियों-खाताधारकों के लिए जरूरी खबर है।अगर आपने अबतक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेशन और बैंक खातों में आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो फटाफट पूरा कर लें अन्यथा ELI स्कीम के लाभ से वंचित हो सकते है। EPFO ने इसकी डेडलाइन 30 जून 2025 तय की है।

UAN एक्टिवेशन और बैंक खाते को आधार से लिंक उन सभी कर्मचारियों के लिए जरूरी है जो एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इनसेंटिव स्कीम (Employment Linked Incentive – ELI Scheme) का लाभ पाना चाहते हैं। इससे असंगठित और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को ELI स्कीम्स के तहत इंश्योरेंस बेनिफिट पाने का मौका मिलेगा। अगर यूएएन एक्टिवेट नहीं होगा तो नौकरीपेशा कर्मचारी ईएलआई स्कीम स्कीम का लाभ नहीं उठा सकेंगे।

UAN नंबर क्यों है जरूरी

  • EPFO के प्रत्येक सब्सक्राइबर के पास आधार से जुड़ा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) होना आवश्यक है, जिसे सदस्य पोर्टल पर लॉगिन बनाकर सक्रिय करना होगा ताकि सिंगल विंडो से कई सुविधाएं प्राप्त की जा सकें।
  • UAN को एक्टिवेट किए बिना आप EPFO की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते है, इसलिए इसे करना बहुत जरूरी है
  • UAN नंबर होने से PF बैलेंस , कर्मचारी पीएफ पासबुक देखना, डाउनलोड करना, फंड ट्रांसफर , निकासी, अग्रिम या स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन दावे प्रस्तुत करना, व्यक्तिगत विवरण अपडेट करना और वास्तविक समय में दावों की स्थिति को ट्रैक कर सकता है।

जानिए क्या है ELI Scheme

  • वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में रोजगार से जुडी प्रोत्साहन योजना के लिए तीन योजना ए,बी और सी की घोषणा की गई थी।
  • एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ELI Scheme) का मुख्य उद्देश्य नई नौकरियां बढ़ाना और कर्मचारियों व नियोक्ताओं को मदद देना है।
  • इसमें 2 लाख करोड़ रुपये के खर्च के साथ 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और दूसरे मौके पैदा करने का टार्गेट रखा गया है।
  • ईएलआई स्कीम का टार्गेट 2 साल में 2 करोड़ से ज्यादा जॉब्स पैदा करना है।
    योजना के तहत जो पहली बार नौकरी कर रहे हैं, उन कर्मचारियों को 15,000 रुपए तक की सैलरी तीन किश्तों में दी जाएगी।
  • यह पैसा सीधे आधार से जुड़े बैंक खाते में जाएगा।इस योजना में नियोक्ता और नए कर्मचारियों को EPFO योगदान पर 4 साल तक इंसेंटिव मिलेगा।
  • इसमें हर नए कर्मचारी पर सरकार नियोक्ता को 3,000 रुपए प्रति माह देगी।यह मदद दो साल तक मिलेगी। नियोक्ता ज्यादा लोगों को नौकरी पर रख सकेंगे। 1 लाख रुपए तक की सैलरी वाले कर्मचारी भी इसका लाभ ले सकते हैं।

UAN नंबर कैसे एक्टिवेट करें?

  • सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।सर्विसेंज सेक्शन में For Employees पर क्लिक करें।
  • सर्विसेज कॉलम में दूसरे स्थान पर नजर आ रहे Member UAN Online Service OCS OTCP पर क्लिक करें।इसके बाद Activate UAN पर क्लिक करें।
  • अब 12 डिजिट वाला UAN और आधार नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार लिंक
  • मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि भरें।
  • नीचे दिए गए डिक्लेयरेशन के चेक बॉक्स पर क्लिक करें।Get Authorization Pin बटन पर क्लिक करें।
  • अब ओटीपी को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।इस तरह से आपका UAN एक्टिवेट हो गया है।