Bihar Teacher Transfer Policy : बिहार के लाखों सरकारी स्कूल के शिक्षकों कर्मियों के लिए काम की खबर है। नई ट्रांसफर नीति के तहत आवेदन की प्रक्रिया जारी है और 15 दिसंबर लास्ट डेट है। विशेष परिस्थिति के कारण जो शिक्षक स्थानांतरण चाहते हैं वे ई शिक्षा कोष ऐप पर जाकर आवेदन कर सकते है।
अबतक 545182 शिक्षकों में से 33227 शिक्षकों ने आवेदन किए है।15 दिसंबर के बाद आवेदनकर्ताओं की प्राथमिकता सूची तैयार की जाएगी और नए आदेश के तहत बाद शिक्षकों का स्थानांतरण 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच किया जाएगा।1 जनवरी से शिक्षक नए विद्यालय में ज्वाइन कर सकेंगे।
इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
- गंभीर बीमारी से ग्रस्त और दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- जो आंख अथवा पैर से दिव्यांग हैं उनका ट्रांसफर पहला होगा।
- इसके बाद गंभीर रोग से ग्रसित शिक्षकों का ट्रांसफर होगा।
- जिन स्कूलों तक पहुंचाने के लिए आवागमन के साधन उपलब्ध नहीं हैं, वहां की महिला शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में पोस्टिंग दी जाएगी जो सड़क से जुड़े हुए है।
- जो शिक्षक घर से काफी दूर स्कूलों में पोस्टिंग है उनका भी ट्रांसफर किया जाएगा.
- तबादले के दौरान सबसे पहले उन्हें उनके चुने हुए पंचायत, नगर निकाय, अनुमंडल में पदस्थापित किया जाएगा।उसके बाद विधवा, तलाकशुदा महिला और शिक्षिका के पति की पदस्थापना के आधार पर शिक्षकों की पदस्थापना की जाएगी।
- गंभीर बीमारी जैसे कैंसर से पीड़ित शिक्षक या उनके परिवार के सदस्य को पसंदीदा जिले, अनुमंडल या पंचायत में पोस्टिंग मिल सकेगी।
- ट्रांसफर के दौरान राज्य स्तरीय वरीयता का ध्यान रखा जाएगा। अगर पति सरकारी कर्मचारी है, तो पति के कार्यस्थल के आधार पर महिला शिक्षिका को ट्रांसफर का विकल्प मिलेगा।