अगले महंगाई भत्ता वृद्धि और 8वें वेतन आयोग के लागू होने की चर्चा के बीच अब कोरोना काल महामारी के समय रोके गए केन्द्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के 18 महीने के डीए एरियर की मांग उठने लगी। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि केन्द्र सरकार को लंबित बकाए का जल्द भुगतान करना चाहिए क्योंकि यह कर्मचारियों पेंशनभोगियों का अधिकार है।
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा हर साल जनवरी/जुलाई में DA में वृद्धि की जाती है।इसी क्रम में 2020-21 में भी डीए बढाया गया था लेकिन कोविड महामारी के चलते जुलाई 2020 से जनवरी 2021 तक डीए का एरियर रोक दिया गया था, जिसकी लगातार मांग उठ रही है।कर्मचारी संगठन इस संबंध में कई बार सरकार को पत्र और ज्ञापन भेज चुके है, वही सरकार संसद में कई बार डीए एरियर देने से इंकार कर चुकी है।अब एक बार फिर कर्मचारियों ने एरियर की मांग उठाई है, अब देखने है कि केन्द्र सरकार इस पर अपना क्या रूख करती है।

जुलाई 2020 से जनवरी 2021 का बकाया है डीए
- दरअसल, हाल ही में दिल्ली में नेशनल काउंसिल (Joint Consultative Mechanism) की स्थायी समिति की 63वीं बैठक में कोरोना काल महामारी के समय रोके गए केन्द्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के 18 महीने ( जुलाई 2020 से जनवरी 2021) के DA के एरियर की मांग उठाई गई है।इस बैठक में सचिव की अध्यक्षता में कई अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिसमें कर्मचारी संघ की तरफ से शिवगोपाल मिश्रा और एम. राघवैया जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।
- उन्होंने दलील दी कि कर्मचारी और पेंशनर दोनों ही इस राहत के हकदार हैं।उनकी मांग है कि केन्द्र सरकार को लंबित बकाए का जल्द भुगतान करना चाहिए क्योंकि यह कर्मचारियों पेंशनभोगियों का अधिकार है, लेकिन सरकार ने अब तक यह मांग नहीं मानी है। केन्द्र सरकार से लंबित कई मांगों को जल्द से जल्द सुलझाने चाहिए।
अगर भुगतान होता तो DA Arrears के मिलते 2.20 लाख तक?
- नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिवगोपाल मिश्रा का कहना है कि लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है।
- लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में महंगाई भत्ता एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाना है।
- अगर कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे 3 महीने के हिसाब से बकाया डीए एरियर (4,320+3,240+4,320) = 11,880 रुपये मिल सकता है।
- अगर कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने का (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर भुगतान किया जाना है।
- लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) ।
लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये भुगतान किया जाना है।
(यह आंकड़े एक उदाहरण के तौर पर दर्शाए गए है, इसमें बदलाव हो सकता है।)