प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा में बयान के बावजूद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी,प्रियंका गांधी सहित मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके अन्य साथी इस बात के लिए निशाना साध रहे हैं कि मोदी ने ट्रंप का नाम नहीं लिया, कुछ तो गड़बड़ है, विपक्ष इस बात पर भड़का हुआ है कि प्रधानमंत्री ने ट्रंप का नाम क्यों नहीं लिया? इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में बिना नाम लिए राहुल गांधी और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पलटवार किया
कान खोलकर सुन लो- राज्यसभा में भड़के जयशंकर
राज्यसभा में आज ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नाम लिए बिना कहा- मैं उन्हें कहना चाहता हूँ वो कान खोलकर सुन लें कि 22 अप्रैल से 16 जून तक राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच एक भी फोन कॉल नहीं हुआ। आपको बात दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल मंगलवार को लोकसभा में ऐसी ही बात कही थी।
दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा: PM Modi
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था – “दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा। 9 तरीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया, वो घंटे भर कोशिश कर रहे थे लेकिन मेरी सेना के साथ बैठक चल रही थी, तो मैं उठा नहीं पाया, लेकिन बाद में मैंने कॉल बैक किया। फिर अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। इस पर मैंने कहा,अगर पाकिस्तान का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे। आगे मैंने कहा था, हम गोली का जवाब गोले से देंंगे”।
राहुल गांधी : प्रधानमंत्री ने ना ट्रंप का नाम लिया ना चीन का
प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था- “पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। ट्रंप ने 29 बार बोला है कि मैंने सीजफायर कराया, लेकिन नरेंद्र मोदी ने उसका जवाब नहीं दिया। सबसे खास बात रही कि पूरे भाषण में प्रधानमंत्री ने चीन का नाम नहीं लिया। पूरा देश जानता है कि चीन ने पाकिस्तान की मदद की, लेकिन प्रधानमंत्री के मुंह से चीन नहीं निकला”।
अगर PM ने बोल दिया, तो ट्रंप खुलकर बोलेंगे और पूरी सच्चाई रख देंगे
आज बुधवार सुबह फिर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा – “प्रधानमंत्री ने ट्रंप का नाम नहीं लिया। ये सबको मालूम है क्या हुआ है और प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं। अगर PM ने बोल दिया, तो ट्रंप खुलकर बोलेंगे और पूरी सच्चाई रख देंगे, इसलिए प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं। ट्रंप बार-बार एक ही बात को इसलिए दोहरा रहे हैं, क्योंकि वो ट्रेड डील में नरेंद्र मोदी को दबाएंगे। आप देखना कैसी ट्रेड डील बनती है”।
नरेंद्र मोदी में हिम्मत नहीं है कि वो कह दें- ट्रंप झूठ बोल रहे हैं: खड़गे
वहीं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज सुबह मीडिया से बात करते हुए कहा -“मैंने कल ही कहा था कि मेरा भाषण समाप्त होने तक अमेरिका के राष्ट्रपति 30वीं बार वॉर रुकवाने की बात कह देंगे। ट्रंप बोलते रहे, लेकिन नरेंद्र मोदी में हिम्मत नहीं है कि वो कह दें- ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। इनकी कुछ कमजोरियां हैं, इसलिए ये बोलते नहीं हैं।हमारी नीति है कि हम किसी भी तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करते हैं। नरेंद्र मोदी ने 2 घंटे के भाषण में ट्रंप का नाम नहीं लिया, ये देश की छवि को खराब कर रहे हैं।
मैं उन्हें कहना चाहता हूँ वो कान खोलकर सुन लें कि 22 अप्रैल से 16 जून तक राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच एक भी फोन कॉल नहीं हुआ। – @DrSJaishankar राज्यसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री@MEAIndia pic.twitter.com/08kO85S4dw
— SansadTV (@sansad_tv) July 30, 2025
राहुल गांधी कान खोलकर सुन लो, पीएम मोदी का ये जवाब…#ModiGovtAgainstTerror pic.twitter.com/sHhyxs0aR0
— BJP (@BJP4India) July 29, 2025
प्रधानमंत्री ने ट्रंप का नाम नहीं लिया। ये सबको मालूम है क्या हुआ है और प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं।
अगर PM ने बोल दिया, तो ट्रंप खुलकर बोलेंगे और पूरी सच्चाई रख देंगे, इसलिए प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं।
ट्रंप बार-बार एक ही बात को इसलिए दोहरा रहे हैं, क्योंकि वो… pic.twitter.com/qswPufD5Sl
— Congress (@INCIndia) July 30, 2025
मैंने कल ही कहा था कि मेरा भाषण समाप्त होने तक अमेरिका के राष्ट्रपति 30वीं बार वॉर रुकवाने की बात कह देंगे।
ट्रंप बोलते रहे, लेकिन नरेंद्र मोदी में हिम्मत नहीं है कि वो कह दें- ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। इनकी कुछ कमजोरियां हैं, इसलिए ये बोलते नहीं हैं।
हमारी नीति है कि हम किसी भी… pic.twitter.com/iJK2teHciN
— Congress (@INCIndia) July 30, 2025
प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री 'गोल-मोल' बातें कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी साफ कहें कि अमेरिकी राष्ट्रपति झूठ बोल रहे हैं।
: कांग्रेस महासचिव व सांसद श्रीमती @priyankagandhi जी pic.twitter.com/PqbEYl6YpW
— Congress (@INCIndia) July 30, 2025





