MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

एक संत एक योगी सत्ता का गुलाम नहीं होता, बल्कि अपने कदमों पर चलने के लिए मजबूर करता है, बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

Published:
Last Updated:
1 सितंबर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा कीनाराम के 425वें जन्मोत्सव समारोह पहुंचे। उन्होनें कहा, एक संत एक योगी सत्ता का गुलाम नहीं होता, बल्कि अपने कदमों पर चलने के लिए मजबूर करता है।"
एक संत एक योगी सत्ता का गुलाम नहीं होता, बल्कि अपने कदमों पर चलने के लिए मजबूर करता है, बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath: रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद चंदौली में आयोजित अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 425वें जन्मोत्सव समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे।

बाबा कीनाराम के जीवन को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “उन्होंने अपनी सिद्धि का उपयोग राष्ट्र निर्माण और लोक कल्याण के लिए किया, समाज के हर वर्ग को एक साथ किया, छुआछूत के भाव का तिरस्कार कर राष्ट्र को एक किया और कमजोरों पिछड़ों का मार्ग प्रशस्त किया। मुगल और विदेशी अक्रांता उन पर अपना जोर नहीं दिखा पाए, इस बात से उन्होंने यह सिद्ध किया कि “एक संत एक योगी सत्ता का गुलाम नहीं होता, बल्कि अपने कदमों पर चलने के लिए मजबूर करता है।”