Sat, Dec 27, 2025

Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
उत्तराखंड बोर्ड ने आज यानी 30 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसे आप उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

Uttarakhand Board 10th and 12th Result 2024 : लंबे समय से बोर्ड की परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे है करीब छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तराखंड बोर्ड ने आज यानी 30 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसे आप उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, छात्र ubse.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

result

ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले uaresults.nic.in या फिर ubse.uk.gov.in पर जाएं।
  • जिसके बाद 10वीं रिजल्ट या 12वीं रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रोल नंबर डालना है।
  • फिर Submit बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • जिसका आप प्रिंट आउट ले सकते हैं।

जानें 10वीं, 12वीं के टॉपर्स

दरअसल, इस साल दसवीं कक्षा का परिणाम 89.14 रहा है, जबकि इंटरमीडिएट में 82.63 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं। पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 नंबर प्राप्त कर 10वीं में टॉप बनी है। वहीं, शिवम मथेला ने 99.60% हासिल किए हैं। बात करें 12वीं कक्षा के टॉपर की तो पीयूष खोलिया और कचन जोशी ने 97.66% नंबर प्राप्त किए हैं, तो वहीं अंशुल नेगी ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

घर बैठें पाएं रिजल्ट

इसके अलावा, अगर स्टूडेंट को घर बैठे अपना रिजल्ट देखना चाहते है तो वह अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर पर UK10 स्पेस अपना रोल नंबर टाइप करके 56263 पर SMS भेज सकते हैं। वहीं, 12th क्लास के लिए भी आपको UK12 स्पेस रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना है। जिसके बाद आपको आपका रिजल्ट मिल जाएगा।

बनाए गए थे 128 परीक्षा केंद्र

बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 16 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस बार कुल 2,10,354 बच्चों ने बोर्ड एग्जाम दिए थे, जिनमें 1,15,606 क्लास 10th के स्टूडेंट थे, जबकि 94,748 छात्र 12th क्लास के थे। वहीं, पूरे राज्य में कुल 128 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।