भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को रविवार तड़के एम्स में भर्ती करवाया गया है। सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि यह तड़के 2 बजे का मामला है, जब अचानक उन्हें दर्द हुआ। अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद वो डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में हैं।
बिगड़ी Jagdeep Dhankhar की तबीयत
जगदीप धनखड़ की तबीयत के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक सुबह-सुबह दिल्ली के एम्स स्थित हृदय विभाग में उन्हें भर्ती करवाया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टर उनपर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है।

मिलने पहुंचे जेपी नड्डा
73 वर्षीय जगदीप धनखड़ का कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ राजीव नारंग की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। उपराष्ट्रपति के भर्ती होने की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी नड्डा उनका स्वास्थ्य जानने के लिए एम्स पहुंचे।