अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को सुनाई चार महीने की सजा, लगाया 2 हजार रुपए जुर्माना

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) को अवमानना मामले में चार महीने की सजा सुनाई है। साथ ही 2000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने कहा, जुर्माना न चुकाने पर 2 महीने की अतिरिक्त सजा होगी। सजा सुनाने के साथ सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को आदेश भी दिया है कि आने वाले चार हफ्तों के अंदर ब्याज के साथ 40 मिलियन डॉलर (करीब 317 करोड़ रुपए) लौटाएं नहीं तो सभी संपत्तियों को कुर्क कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े…Gold Silver Rate : नहीं बदले सोने चांदी के भाव, यहां देखें ताजा कीमत


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”