बिहार में बुलडोजर कार्रवाई का हिंसक विरोध, एसपी सहित दो पुलिसकर्मी घायल

Published on -

पटना, डेस्क रिपोर्ट। बिहार की राजधानी पटना में अवैध निर्माण को गिराने पहुंची प्रशासन की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया, जिसमें सिटी एसपी सहित दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, उक्त मामला पटना के नेपाली नगर इलाके का है, जहां प्रशासन के अधिकारी बिहार राज्य आवासीय बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से बने 90 मकानों को गिराने की कार्रवाई कर रहे थे, लेकिन इस बीच स्थानीय लोग उग्र हो गए और उन्होंने प्रशासन के ऊपर जमकर पत्थरबाजी की और कई सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ भी की। उग्र भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी लाठीचार्ज करते हुए आंसू गैस के गोले भी दागे और बल प्रयोग भी किया।

बता दे बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन रविवार सुबह एक दर्जन से अधिक बुलडोजर और 2000 से भी ज्यादा पुलिस बल लेकर नेपाली नगर पहुंचा था।

ये भी पढ़े … अमरावती टारगेट किलिंग में मुख्य आरोपी सहित 7 गिरफ्तार, पाकिस्तान से हो रही फंडिंग

इस हिंसक झड़प में सिटी एसपी अमरीश राहुल को भी चेहरे पर चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह पहुंचे और मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत पत्थरबाजों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया।

घटना की जानकारी देते हुए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन कानूनी तरीके से नेपाली नगर इलाके में अवैध रूप से बने निर्माण को गिराने का काम कर रहा था, लेकिन तभी स्थानीय लोगों की तरफ से पत्थरबाजी हुई, जिसमें सिटी एसपी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने 12 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है वहीं इसके अलावा वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News