Viral Video : हिंदी-अंग्रेजी को लेकर जज और वकील में ठनी, वकील ने दी जोरदार दलील
Judge lawyer debate on Hindi-English language : हिंदी और अंग्रेजी में अक्सर ठनी रहती है। इन भाषाओं का तो कोई कसूर नहीं लेकिन ठेठ हिंदी वाले और अंग्रेजीदां लोगों में जाने क्यों अजीब सी तनातनी रहती है। हिंदी वाले अपनी मातृभाषा को सबसे महान बताते हैं तो अंग्रेजी को एलीट क्लास से जोड़कर भी देखा जाता है। हालांकि भाषा सीखना-जानना नितांत व्यक्तिगत मामला है। आप किस स्थान पर जन्मे हैं, कैसी शिक्षा प्राप्त हुई है, घर का माहौल और आसपास का वातावरण हमारी अन्य आदतों की तरह भाषा पर भी असर डालता है, फिर बात हिंदी अंग्रेजी की हो या किसी अन्य भाषा की।
आज हम आपके लिए एक रोचक वीडियो लेकर आए हैं। ये बिहार में किसी अदालत का वीडियो है और यहां जज और वकील के बीच भाषा को लेकर बहस हो गई। वकील हिंदी में कुछ बोल रहे हैं तभी जज अंग्रेजी में कहते हैं कि क्या आपको लगता है कि मैं ये समझ पा रहा हूं। इसपर वकील कहता है कि ”हुजूर यही तो रोना है..हम भी अंग्रेजी नहीं समझ रहे। इसपर जज कहते हैं कि ‘मैं आपकी याचिका रिजेक्ट कर दूंगा।’ अधिवक्ता कहते हैं ‘सर रिजेक्ट तो फुल बेंच है। पूरी बेंच हिंदी के पक्ष में है।’ आगे वकील कहते हैं कि आज से हिंदी में नहीं हो रहा, आज भी पटना हाईकोर्ट में सब सुन रहे हैं। हम तो कह रहे हैं कि अनुवादक विभाग से मांग लिया जाए। हम अंग्रेजी नहीं जानते हैं हमसे अंग्रेजी अनुवाद हुजूर मांग रहे हैं।’
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इसपर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। जिस तरह वकील साहब ने हिंदी भाषा की वकालत की..उसने लोगों का दिल जीत लिया। कोई इसे शानदार जबरदस्त बता रहा है तो किसी ने लिखा है कि इस व्यक्ति में बहुत दम है। हालांकि ये एक गंभीर विषय है और कई बार ऐसे अहम स्थानों पर भाषा एक रोड़े की तरह आ जाती है। ऐसे में वकील द्वारा दी गई अनुवादक रखने की सलाह सबसे बेहतर विकल्प है ताकि कोई भी जरूरी काम भाषा के कारण स्थगित या लंबित न हो।
संबंधित खबरें -
वकील साहब का #हिंदी_प्रेम आपका दिल जीत लेगी, छा गए वकील साहब ☺️😄@DrKumarVishwas pic.twitter.com/1o6KwqlTqV
— Shalini kumawat ( हिन्द की नारी ) (@ShaliniKumawat0) April 25, 2023