पापा मैने विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड की एग्जाम क्लियर कर ली… इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़, जानिए क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर ‘विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड जॉब’ अचानक से ट्रेंड करने लगी। मीम्स की बाढ़ आ गई और लोग मजाक-मजाक में इसे भारत की सबसे मुश्किल जॉब बताने लगे। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक यूजर्स बना रहे मजेदार पोस्ट, वजह जानकर आप भी हंस पड़ेंगे।

इन दिनों सोशल मीडिया पर अगर कोई जॉब सबसे ज्यादा वायरल है, तो वो है विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी। इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर मीम्स की झड़ी लग गई है। दावा किया जा रहा है कि इस नौकरी के लिए कड़ा टेस्ट होता है जिसमें करेंट अफेयर्स, इंग्लिश और लोकल लैंग्वेज पूछी जाती है। फिर मेडिकल टेस्ट और मार्शल आर्ट एक्सपीरियंस वाले कैंडिडेट्स को वरीयता दी जाती है। हालांकि यह सब एक मजाक के तौर पर 1 अप्रैल को लिखा गया था, लेकिन लोगों ने इसे पकड़ लिया और इंटरनेट पर इसे वायरल कर दिया।

एक मीम देखकर आप भी इसे दुनिया सबसे कठिन परीक्षा समझेंगे। दरअसल एक मीम वायरल हो रहा है जिसमें एक पूरा परिवार बैठकर एक बच्चे का रिजल्ट देख रहा होता है। वीडियो को इस प्रकार से बनाया गया है कि जैसे वह बच्चा UPSC की एग्जाम का रिजल्ट देख रहा है। वहीं वीडियो में जब वह बच्चा अपने पिता से कहता है कि मेरी जॉब लग गई है, विशाल मेगा मार्ट की सिक्योरिटी गार्ड की एग्जाम क्लियर हो गई।

मीम्स से लेकर मजेदार कॉमेंट्स तक

‘विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड जॉब’ ट्रेंड का असली मजा मीम्स और सोशल मीडिया कॉमेंट्स में है। कोई जिम की फोटो लगाकर ट्रेनिंग की तैयारी दिखा रहा है तो कोई अपने रिजल्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहा है। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, “मैंने पांच बार अप्लाई किया, फिर जाकर गार्ड बना!” वहीं ट्विटर पर एक और यूजर ने चुटकी ली, “UPSC छोड़कर अब विशाल मेगा मार्ट की तैयारी करूंगा।” इंटरनेट पर रैंडम ट्रेंड्स की भरमार होती है, लेकिन यह ट्रेंड इसलिए खास बना क्योंकि लोगों ने इसे एक “करियर गोल” बना डाला। ऐसे मीम्स आज की डिजिटल जनरेशन के ह्यूमर और सोशल बिहेवियर का भी आइना हैं।

क्यों बना विशाल मेगा मार्ट वायरल ब्रांड?

ये सवाल उठना लाजमी है कि विशाल मेगा मार्ट ही क्यों वायरल हुआ? दरअसल, इस ब्रांड के स्टोर्स में जो बैकग्राउंड म्यूजिक और अनाउंसमेंट होते हैं, वो पहले से ही सोशल मीडिया पर रील्स में इस्तेमाल होते रहे हैं। “दीदी, आपकी स्लिप काउंटर पर रह गई है…” जैसे डायलॉग्स को कई क्रिएटर्स ने पहले भी कॉमेडी कंटेंट में बदला है। इस ब्रांड का लोकेल और आम आदमी से जुड़ाव इस ट्रेंड को और मजेदार बनाता है। इसके अलावा, भारत में नौकरी को लेकर कॉम्पिटिशन, चाहे वो किसी भी लेवल की हो, हमेशा मजाक और गंभीरता का मिक्स रहता है यही कारण है कि विशाल मेगा मार्ट ट्रेंड बन गया है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News