IRCTC Gangasagar Yatra : इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानि IRCTC धार्मिक यात्राओं पर जाने वालों के लिए सस्ती कीमत पर एक शानदार ऑफर लाया है। इस ऑफर में गया और गंगासागर जैसे प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व के तीर्थ स्थल सहित कुल 8 तीर्थ स्थलों की सैर का मौका मिलेगा, यदि आप इस ऑफर का लाभ लेने चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है ….
इस दिन शुरू होगा ये स्पेशल टूर
IRCTC ने एक शानदार शेड्यूल जारी किया है। टूर का नाम “कोलकाता गंगासागर यात्रा बाय भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन”है। टूर की शुरुआत आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से होगी, ये टूर 25 मई को शुरू होगा, टूर 9 रात 10 दिन का है जिसका किराया केवल 17,008/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है।
गंगासागर सहित कुल 8 धार्मिक स्थलों की सैर का मौका
इस टूर में यात्री एक नहीं दो नहीं कुल 8 प्राचीन और ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों के दर्शन कर पुन्य लाभ कम सकेंगे। IRCTC के मुताबिक यात्रियों को बैद्यनाथ धाम, गया, पुरी (जगन्नाथ पुरी), कोणार्क मंदिर, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी, अयोध्या की सैर कराई जाएगी।
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के लिए ये हैं बोर्डिंग और डी बोर्डिंग पॉइंट
पूरा टूर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से होगा जिसके लिए बोर्डिंग और डी बोर्डिंग स्टेशन आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट और काशी/बनारस निर्धारित किये गए हैं। यदि आप भी इस टूर का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जल्दी से अपनी सीट रिजर्व करवा लीजिये।
Want to go on a #tour filled with spiritual and emotional impact? Join us on the Kolkata Gangasagar Yatra by Bharat Gaurav Tourist train from Agra Cantt and #explore several sacred #destinations in multiple cities.
Book now on https://t.co/qQcZ6N4zZR#azadikirail pic.twitter.com/zKzD4pIogr— IRCTC (@IRCTCofficial) May 4, 2023