IRCTC Shirdi Sai Darshan Tour : यदि आप साईं बाबा के भक्त हैं और उनके दर्शन करने की इच्छा मन में रखते है तो आपकी ये मनोकामना जल्दी ही पूरी होने वाली है। आईआरसीटीसी ने इसके लिए एक शानदार टूर अनाउंस किया है जिसमें अप शिर्डी साईं धाम के अलावा और भी बहुत कुछ घूम सकते हैं।
5 जून को चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने शिर्डी साईं दर्शन के नाम से एक टूर अनाउंस किया है, ये टूर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से कराया जायेगा और 7 रात 8 दिन का होगा। ट्रेन कोचुवेली रेलवे स्टेशन से 5 जून 2023 को जाएगी।
![IRCTC के साथ कीजिये साईं बाबा के दर्शन, यहां देखिये पूरा टूर शेड्यूल](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/05/mpbreaking36900638.jpg)
ये रहेंगे बोर्डिंग और डी बोर्डिंग पॉइंट्स
इस टूर में पर्यटकों को शिर्डी, नाशिक, पंडरपुर, मंत्रालयम डेस्टिनेशन की सैर कराई जाएगी, यात्रियों के लिए IRCTC ने बोर्डिंग और डी बोर्डिंग पॉइंट्स निर्धारित कर दिए हैं। यात्री तेनकासी, राजपलयम, मदुरै, त्रिची, विल्लुपुरम और चेन्नई एग्मोरे से अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं और यहीं पर समाप्त कर सकते हैं।
किराया और सीटों की संख्या इतनी है
टूर का किराया निर्धारित किया गया है, इसमें दो क्लास ही जिसका टिकट लेकर यात्रा की जा सकती है, इकोनोमी क्लास का किराया प्रति व्यक्ति 13,950/- रुपये हैं और कम्फर्ट क्लास का किराया 24,642/- रुपये प्रति व्यक्ति है। बच्चों का किराया अलग से लगेगा। ट्रेन में 752 सीट हैं इनमें से इकोनोमी क्लास की 480 सीट हैं और कम्फर्ट क्लास की 272 सीट हैं।
इन मंदिरों के कर सकेंगे दर्शन
शिरडी – शिरडी साईं मंदिर और शनिसिंगापुर मंदिर
नासिक – त्र्यंबकेश्वर मंदिर
पंडरपुर – श्री पांडुरंगा मंदिर
मंत्रालयम – श्री राघवेंद्र मंदिर।
Looking for a #trip that will help you feel rejuvenated emotionally and spiritually? Join us on the Shirdi Sai Darshan #tour and visit some of the most sacred #destinations in Western India.
Book now on https://t.co/HP32kakotw
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 12, 2023