नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यदि आप अपने रुटीन से बोर हो गये हैं तो IRCTC का ये टूर आपको फ्रेश कर देगा। IRCTC ने इस बार कई धार्मिक स्थलों के एक साथ विजिट का टूर (IRCTC Special Tour Package) बनाया है। टूर का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यदि आप भी इस टूर का लाभ लेना चाहते हैं तो अपनी सीट बुक करवा सकते हैं।
8 दिन का है श्री जगन्नाथ यात्रा टूर
IRCTC (IRCTC News) ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से काशी (वाराणसी), बैजनाथ धाम, जगन्नाथ पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क और गया के दिव्य स्थानों की यात्रा पर ले जाने का टूर बनाया है। टूर का नाम है श्री जगन्नाथ यात्रा (IRCTC Shree Jagannath Yatra Tour Package) । ये टूर 8 दिन और 7 रात का है। यात्रियों को 3AC श्रेणी में यात्रा कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें – IAS नियाज़ खान फिर सुर्खियों में, इस बार बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद को लेकर कही यह बड़ी बात
इतना रहेगा प्रति व्यक्ति किराया
“श्री जगन्नाथ यात्रा” टूर पैकेज का किराया IRCTC ने 28,650/- रुपये प्रति व्यक्ति रखा है। ये कम्फर्ट कैटेगरी में डबल या ट्रिपल शेयर में मान्य होगा यदि आप सिंगल हैं और कम्फर्ट कैटेगरी में यात्रा करना चाहते हैं तो 32,845/- रुपये खर्च करने होंगे। इसी तरह बच्चों के साथ किराये और सुपीरियर कैटेगरी के अलग किराये के स्लॉट हैं।
ये भी पढ़ें – बदलने जा रहे हैं गाड़ी के टायर से जुड़े नियम, अब इस डिजाइन के टायर का होगा इस्तेमाल
8 नवम्बर को दिल्ली से शुरू होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
“श्री जगन्नाथ यात्रा” पर जाने वाली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train) दिल्ली स्टेशन से 8 नवम्बर 2022 को निकलेगी। बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की सुविधा गाजियाबाद, अलीगढ, टूंडला और कानपुर रेलवे स्टेशन पर दी गई है। “श्री जगन्नाथ यात्रा” पर जाने के लिए केवल 600 बर्थ भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में उपलब्ध रहेंगी।
ये भी पढ़ें – Sensex और Nifty दोनों में उछाल, यहां देखें Share Market का ताजा हाल
दो ज्योतिर्लिंग सहित बहुत से मंदिरों के होंगे दर्शन
यदि आप भी “श्री जगन्नाथ यात्रा” का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जल्दी से IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट अथवा आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर विजिट कीजिये और अपनी सीट रिजर्व करवा लीजिये। क्योंकि इस टूर में पवित्र गंगा के दर्शन के साथ साथ भगवान जगन्नाथ और दो ज्योतिर्लिंग के दर्शनों का लाभ भी आप उठा सकेंगे।
इन स्थानों पर मिलेगा घूमने का मौका
- वाराणसी में काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन कराये जायेंगे।
- पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर के दर्शन और समुद्र तट पर ले जाया जायेगा ।
- भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर, परशुरामेश्वर मंदिर, उदयगिरी गुफाएं दिखाई जाएँगी ।
- कोणार्क में सूर्य मंदिर और समुद्र तट की सैर कराई जाएगी।
- बैजनाथ में बैजनाथ धाम ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन पर्यटक कर सकेंगे।
- गया में विष्णुपद मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया जा सकेगा।
Bored with monotonous routine? Take IRCTC'S Sri Jagannath Yatra tour package & uncover divine places worth a visit. Book on https://t.co/2oIp8JU1zd@AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 26, 2022