कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज होगी वोटिंग, सामने आया शशि थरूर का बड़ा बयान

Diksha Bhanupriy
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष पद के लिए आज चुनावी मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले की पूरी तैयारी कर ली गई है जो शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच होने वाला है। 9800 पीसीसी डेलीगेट्स मिलकर देशभर में बनाए गए 68 पोलिंग बूथ पर अपना मतदान देंगे।

कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है जिसे 137 साल हो चुके हैं। इतने सालों के इतिहास में छठी बार पार्टी के लिए नया अध्यक्ष चुना जा रहा है। इसके पहले साल 2000 में यह मुकाबला सोनिया गांधी और जितेंद्र प्रसाद के बीच हुआ था। जिसके बाद सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद की कमान संभाली थी।

Must Read- दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ हुई लूटपाट, 20 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

आज यानी 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोट दिए जाएंगे और मत पेटियां दिल्ली पहुंचाई जाएंगी। 19 अक्टूबर को वोटों की गिनती करने के बाद कांग्रेस के नए अध्यक्ष की घोषणा होगी। वोटों की गिनती के लिए दिल्ली में 2 पोलिंग सेंटर तैयार किए गए हैं। एक दिल्ली प्रदेश मुख्यालय पर और एक कांग्रेस मुख्यालय पर बनाया गया है। पीसीसी में भी 2 पोलिंग बूथ है जहां 280 वोटर्स अपने मतदान का उपयोग कर कांग्रेस अध्यक्ष बनाने में सहयोग करेंगे।

कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में जितने भी सदस्य हैं वह मुख्यालय से वोट डालेंगे जिसमें प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी शामिल है। अध्यक्ष पद के लिए किए जा रहे मतदान में वोट देने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, बैंक पासबुक में से कोई एक आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य है।

राहुल गांधी इस समय अपने कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं। ऐसे में राहुल गांधी सहित लगभग 40 पीसीसी डेलीगेट्स बल्लारी में बनाए गए कैंप पर मतदान करेंगे।

अध्यक्ष पद चुनाव के ठीक पहले शशि थरूर का बयान भी सामने आया है। वो ये कहते दिखाई दिए कि मैं एक ऐसी क्रीज पर बैटिंग कर रहा हूं जिसमें उछाल है। चुनाव की पारदर्शिता को लेकर उन्होंने कहा कि यह निष्पक्ष तरीके से होंगे लेकिन पार्टी में कुछ नेताओं ने जो काम किया है वह ठीक नहीं है इसलिए मुझे लग रहा है कि आसमान मैं उछाल वाली पिच पर मुझे बैटिंग करनी है, मैं चाहता हूं सब कुछ ठीक रहे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News