Sun, Dec 28, 2025

Shloka-Akash Ambani : अंबानी परिवार में गूंजी किलकारी, बड़ी बहू ने दिया बेटी को जन्म

Written by:Ayushi Jain
Published:
Shloka-Akash Ambani : अंबानी परिवार में गूंजी किलकारी, बड़ी बहू ने दिया बेटी को जन्म

Shloka-Akash Ambani: अंबानी परिवार में खुशियों की लहर आई है। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी एक बार फिर दादा-दादी बन चुके हैं। हाल ही में खबर सामने आई है कि मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पति श्लोका ने बेटी को जन्म दिया है। वह दूसरी बार मां बनी हैं। बेटी के जन्म से अंबानी परिवार खुशी से झूम उठा है। 31 मई के दिन श्लोका मेहता ने बेटी को जन्म दिया है। आकाश और श्लोका का पहले से ही एक बेटा है जिसका नाम पृथ्वी आकाश अंबानी है। वह दो साल का है।