MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

क्या है Zomato instant सर्विस? आखिर क्यों उठ रहें हैं इस पर सवाल, जाने पूरा मामला

Published:
क्या है Zomato instant सर्विस? आखिर क्यों उठ रहें हैं इस पर सवाल, जाने पूरा मामला

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।   जोमैटो 10 मिनट फूड डिलीवरी सर्विस (zomato 10 min food delivery service) आजकल काफी सुर्खियों में  है।  दरअसल, इस इस सप्ताह कंपनी ने अपनी नई योजना की जानकारी लोगों से साझा की।  जिसमें 10 मिनट में फूड डिलीवरी करने की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जाएगी।  जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस होने लगी। कुछ लोगों का मानना है की  इससे डिलीवरी पार्टनर पर प्रेशर बने और एक्सीडेंट खतरा भी हो सकता है।

सीईओ ने कह यह बात

कंपनी के सीईओ दीपेंद्र गोयल ने सोशल मीडिया पर फास्ट डिलीवरी सर्विस की जानकारी दी और उनके मुताबिक जोमैटो स्टैनफोर्ड स्टेशन के नेटवर्क के आधार पर यह सर्विस लागू की जाएगी।  हालांकि अब तक इसकी शुरुआत नहीं की गई है और ना ही ऐसी कोई डिलीवरी कंपनी है, जो ऐसी सुविधा उपलब्ध करवा रही हो।   फिलहाल इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा बहस छिड़ी हुई है, हालांकि कंपनी का ऐसा नहीं मानना है कि इस योजना से एक्सीडेंट का खतरा नहीं  बढ़ सकता है।

क्या है जोमैटो 10 मिनट फूड डिलीवरी सर्विस

दरअसल 10 मिनट फोटो दिल्ली सर्विस के लिए मेन्यू  तैयार किया गया । है जिसमें कुछ चीजें ही ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जाएगी और नजदीकी जगह पर कुछ फूड आइटम्स ग्राहकों तक पहुंचाए जाएंगे।  इसमें पोहा, कॉफी और ब्रेड आमलेट, बिरयानी और  चाय से भी शामिल है, जिसे ग्राहक ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं।  फिलहाल कंपनी इस योजना पर काम कर रही है और फूड स्टेशन भी तैयार किए जा रहे हैं।

नहीं होगा डिलीवरी  पार्टनर की जन पर खतरा

सुरक्षा को लेकर सीईओ दीपक दीपेंद्र का कहना है कि इस योजना से डिलीवरी पार्टनर पर तेजी से डिलीवरी करने का कोई भी दबाव नहीं डाला जाएगा और यदि वह लेट होते हैं तो उन पर जुर्माना भी नहीं लगाया जाएगा। zomato किसी की जिंदगी को खतरे में नहीं डालता और डिलीवरी पार्टनर को सड़क सिक्योरिटी के बारे में प्रशिक्षण भी देता है साथ ही दुर्घटना और जीवन बीमा की सुविधा भी पार्टी पार्टनर को कंपनी द्वारा दी जाती है।