क्या है Zomato instant सर्विस? आखिर क्यों उठ रहें हैं इस पर सवाल, जाने पूरा मामला

Manisha Kumari Pandey
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।   जोमैटो 10 मिनट फूड डिलीवरी सर्विस (zomato 10 min food delivery service) आजकल काफी सुर्खियों में  है।  दरअसल, इस इस सप्ताह कंपनी ने अपनी नई योजना की जानकारी लोगों से साझा की।  जिसमें 10 मिनट में फूड डिलीवरी करने की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जाएगी।  जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस होने लगी। कुछ लोगों का मानना है की  इससे डिलीवरी पार्टनर पर प्रेशर बने और एक्सीडेंट खतरा भी हो सकता है।

सीईओ ने कह यह बात

कंपनी के सीईओ दीपेंद्र गोयल ने सोशल मीडिया पर फास्ट डिलीवरी सर्विस की जानकारी दी और उनके मुताबिक जोमैटो स्टैनफोर्ड स्टेशन के नेटवर्क के आधार पर यह सर्विस लागू की जाएगी।  हालांकि अब तक इसकी शुरुआत नहीं की गई है और ना ही ऐसी कोई डिलीवरी कंपनी है, जो ऐसी सुविधा उपलब्ध करवा रही हो।   फिलहाल इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा बहस छिड़ी हुई है, हालांकि कंपनी का ऐसा नहीं मानना है कि इस योजना से एक्सीडेंट का खतरा नहीं  बढ़ सकता है।

Continue Reading

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"