Tue, Dec 30, 2025

जब अचानक Excercise करने लगे PM Narendra Modi , वीडियो वायरल

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
जब अचानक Excercise करने लगे PM Narendra Modi , वीडियो वायरल

मेरठ, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने अलग अंदाज के चलते हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इस बार पीएम का एक नया अंदाज सामने आया है। सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का एक्सरसाइज करता एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडिल पर शेयर किया है। जिसे 700 से ज्यादा बार अब तक री ट्वीट किया जा चुका है और 5000 के करीब लोग लाइक कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें – ओमिक्रान को लेकर केंद्र की राज्यों को चिट्ठी, कहा-जरूरत पड़े तो होटलों को बनाएं अस्पताल

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Major Dhyan Chand Sports University Meerut) का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय का अवलोकन किया। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए विश्व विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गए इक्विपमेंट्स को देखा। इस दौरान अचानक एक मशीन पर बैठ गए और एक्सरसाइज करने लगे। पीएम का एक्सरसाइज करने वाला वीडियो (PM Excercise Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है के इस वीडियो को प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर शेयर किया है।