नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। डफ एंड फेल्प्स, ए क्रॉल बिजनेस की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली देश के सबसे ताकतवर सेलिब्रिटी के रूप में नंबर 1 पर हैं। 18.57 करोड़ डॉलर के भारत में 1400 करोड़ रूपये की ब्रांड वैल्यू के साथ वह लगातार 5 वर्षों से नंबर 1 पर काबिज हैं। उनके ब्रांड वैल्यू में कमी आयी है लेकिन पोजीशन अभी भी बरक़रार है।
यह भी पढ़ें – Jabalpur News: दोपहर को स्कूल गई बच्ची हुई लापता, पुलिस की तफ्तीश जारी
इस रिपोर्ट को तमाम विज्ञापनों और उनकी सोशल मीडिया उपस्थिति के आधार पर बनाया गया है। इस रिपोर्ट में कोरोना महामारी के कारण हुई हानि को भी दिखाया गया है। आबय क्रिकेटरों में महेंद्र सिंह धोनी 5वें नंबर पर, सचिन तेंदुलकर 8वें और रोहित शर्मा 13वें ताकतवर सिलेब्रिटी हैं।
यह भी पढ़ें – Rewa News: मुस्लिम कव्वाल ने मोदी योगी का नाम लेकर हिंदुस्तान को मिटाने की बात कही
ब्रांड वैल्यू के आधार पर देश के 5 पॉवरफुल सिलेब्रिटी:
1. विराट कोहली 1,400 करोड़ रुपये (18.57 करोड़ डॉलर)
2. रणवीर सिंह 1,200 करोड़ रुपये (15.83 करोड़ )
3. अक्षय कुमार 1,050 करोड़ रुपये (13.96 करोड़ डॉलर)
4 आलिया भट्ट 515 करोड़ रुपये (6.81 करोड़ डॉलर)
5. एमएस धोनी 465 करोड़ रुपये (6.12 करोड़ डॉलर )