Wed, Dec 24, 2025

मकान मालिक से हुआ प्यार, पति बना राह का रोड़ा तो गला दबाकर कर दी हत्या

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
मकान मालिक से हुआ प्यार, पति बना राह का रोड़ा तो गला दबाकर कर दी हत्या

Wife killed husband for lover : प्यार अगर खतरनाक अपराध की वजह बन जाए तो फिर वो प्यार न होकर एक सनक ही कहा जाएगा। मथुरा से ऐसी ही एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसमें एक महिला ने प्यार की खातिर अपने पति का कत्ल कर दिया। हालांकि उसने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की तमाम कोशिश की, लेकिन जांच के बाद मामले का खुलासा हो गया।

मामला मथुरा के गोविंदनगर थाना क्षेत्र का है..तीन मई की रात लक्ष्मीनगर में सिकंदर उर्फ हीरा सैनी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसकी पत्नी ने बताया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। लेकिन पुलिस को शुरूआत से ही पत्नी के बयान पर संदेह था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया और उसकी रिपोर्ट में पता चला कि मौत की वजह गला दबना है। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से उसकी पत्नी से पूछताछ की तो उसने सारा राज़ उगल दिया।

मृतक की पत्नी नीतू ने बताया कि उसकी शादी 5 साल पहले हुई थी और उनका 4 साल का बेटा भी है। सिकंदर जिस मकान में किराए से रहता था उसका मकानमालिक गौरव उर्फ डेविड नाम का शख्स है। सिकंदर छोले कुलचे का ठेला लगाता था और जब वो काम पर चला जाता तो उसकी पत्नी डेविड से मिला करती। दरअसल, डेविड किराया लेने उनके घर आता था और इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया। उनके बीच से संबंधों के बारे में सिकंदर को पता चल गया था और वो इसपर एतराज़ जताता था। इसी बात पर अक्सर पति-पत्नी में विवाद भी होता था। इसके बाद नीतू ने ये खतरनाक कदम उठाया। इसके बाद तीन मई की रात उसने दुपट्टे से पति का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। अब पुलिस ने हत्या के आरोप में नीतू और डेविड को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद कर लिया गया है।