World sight day : अपनी आंखों का रखें ध्यान, विश्व दृष्टि दिवस पर लें नेत्रदान का संकल्प

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज विश्व दृष्टि दिवस (World sight day) है। आंखों के महत्व से भला कौन परिचित नहीं। आंखें हैं तो दुनिया की सारी नेमतें हैं। अपनी दृष्टि के कारण ही हम जीवन के रंग और सौंदर्य देख पाते हैं। ये दिन आंखों की सेहत, सुरक्षा और इसे लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। आज के दिन हमें प्रकृति का आभार भी व्यक्त करना चाहिए कि उसने हमें दृष्टि प्रदान की। साथ ही वे लोग जो देख नहीं पाते, उनके जीवन में रोशनी फैलाने के लिए नेत्रदान का संकल्प भी लेना चाहिए।

Shocking Video: हाथी का चौका देने वाला वीडियो आया सामने, दुकान पर जाकर खाएं गोलगप्पे

विश्व दृष्टि दिवस हर साल अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है। पहला विश्व दृष्टि दिवस 8 अक्टूबर 1998 को मनाया गया था और इसकी शुरुआत लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन (LCIF) के ”साइट फर्स्ट कैंपन” के द्वारा हुई थी। ये संगठन दुनिया भर की आंखों के लिए काम करता है, मतलब दुनियाभर में आंखों की बीमारी, उससे जुड़े जोखिम और देखभाल को लेकर जागरुकता का प्रसार करता है। अब इंटरनेशनल एजेंसी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ ब्लाइंडनेस (IAPB) द्वारा हर साल विश्व दृष्टि दिवस का आयोजन किया जाता है। आईएपीबी संस्था भी आंखों के स्वास्थ्य पर काम करती है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।