बांग्लादेश मामले पर विपक्ष की चुप्पी पर योगी आदित्यनाथ का करारा प्रहार, बोले- ये जानते हैं वो दलित हिन्दू हमारे वोटर नहीं

याद रखना आज जो बांग्लादेश में हो रहा है दुनिया देख रही है, वहां 90 फीसदी जो हिंदू बचा है, वह दलित समुदाय से है, मैं इसलिए कह रहा हूँ इन सबके मुंह इसलिए सिले हुए हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं होगा। 

Yogi Adityanath’s attack on opposition : योगी आदित्यनाथ ने आज एक कार्यक्रम के दौरान बांग्लादेश मामले में चुप्पी साधे विपक्ष को आइना दिखाते हुए करारा प्रहार किया, उन्होंने बिना नाम लिए अखिलेश यादव और राहुल गांधी को निशाने पर लिया, योगी ने कहा बांग्लादेश में जो 90 फीसदी जो हिंदू बचा है, वह दलित समुदाय से है लेकिन इनके मुंह इसलिए सिले हुए हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं होगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ आज श्री अयोध्या धाम स्थित अशर्फी भवन के नवनिर्मित श्री राम मंदिर में नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा और ब्रह्मलीन जगदाचार्य स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज व ब्रह्मलीन जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

योगी ने जगदाचार्य स्वामी मधुसूदनाचार्य और रामानुजाचार्य स्वामी माधवाचार्य जी श्रद्धासुमन अर्पित किये 

ब्रह्मलीन जगदाचार्य स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज और ब्रह्मलीन जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी माधवाचार्य जी महाराज ने श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया, उन्होंने कहा कि जब पूज्य संतजनों की साधना मूर्त रूप लेती है, तब ऐसे संस्थान देखने को मिलते हैं।

कोरोना में भी धर्माचार्यों और धार्मिक संस्थाओं ने बड़ा योगदान दिया 

योगी ने कहा कि जब दुनिया कोरोना महामारी के सामने पूरी तरह पस्त थी, तब हमारे पूज्य धर्माचार्य, हमारे धार्मिक स्थल, हमारे इस प्रकार के संस्थान लोक-कल्याण के अभियान के साथ जुड़े हुए थे। जब कुछ लोग पूछते थे कि अयोध्या में जन्मभूमि पर भगवान श्री राम का मंदिर बनेगा? तब हम लोगों ने कहा कि हां, चिंता मत करिए जरूर बनेगा, जरूर बनेगा और वो संकल्प आज पूरा हुआ ।

जिन्हें अत्याचार में भी वोट बैंक दिखाई देता हो वो आपके हितैषी कैसे हो सकते है?

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई हमारी भावनाओं से खिलवाड़ न करे ये हम अवश्य प्रयास करें क्योंकि जो नकारात्मक ताकतें हैं जिनके मन में आपके प्रति सद्भावना नहीं दिखावा है जो राम के अस्तित्व को नहीं मानते जो कृष्ण के अस्तित्व को नहीं मानते जिनके मन में भारतीयता के प्रति सम्मान का भाव नहीं जिनके मन में हिन्दू के प्रताड़ित होने पर आवाज उठाने का भाव नहीं क्योंकि वे डरते हैं कहीं वोट बैंक कम न हो जाये योगी बोले जिन्हें अत्याचार में भी वोट बैंक दिखाई देता हो वो आपके हितैषी कैसे हो सकते है।

इनके मुंह इसलिए सिले हुए हैं क्योंकि बांग्लादेश का दलित हिन्दू इनका वोटर नहीं 

याद रखना आज जो बांग्लादेश में हो रहा है दुनिया देख रही है, वहां 90 फीसदी जो हिंदू बचा है, वह दलित समुदाय से है, मैं इसलिए कह रहा हूँ इन सबके मुंह इसलिए सिले हुए हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं होगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News