MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

फरवरी के इन तीन दिन फ्री में कर सकते हैं Taj Mahal का दीदार, ये हैं वजह

Written by:Ayushi Jain
Published:
फरवरी के इन तीन दिन फ्री में कर सकते हैं Taj Mahal का दीदार, ये हैं वजह

Taj Mahal : ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है। इसे लोग प्यार की निशानी के रूप में जानते हैं। यहां साल भर में हजारों पर्यटक ताजमहल का दीदार करने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी आते हैं। यह जगह सैलानियों को काफी ज्यादा लुभाती है। यहां का दृश्य भी देखने लायक है। यहां घूमने आए पर्यटकों को ताजमहल का खूबसूरत नजारा मंत्र मुग्ध कर देता हैं। अगर आप भी आगरा के ताजमहल घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें फरवरी का महीना यहां जाने के लिए सबसे बेस्ट है। यहां आपको 3 दिन फ्री एंट्री मिल जाएगी। चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह –

इन तीन दिन मिलेगी Taj Mahal में फ्री एंट्री –

जानकारी के मुताबिक, मुगल बादशाह शाहजहां के 368 वे पुण्यतिथि के खास अवसर पर आगरा के ताजमहल में 17 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक फ्री एंट्री रखी गई है। ऐसे में पर्यटक बिना पास के ताजमहल का दीदार कर सकते हैं। साथ ही यहां शाहजहां और मुमताज की कब्रें भी उन्हें देखने को मिल जाएगी। हालांकि आम दिनों में पर्यटकों को यहां जाने की अनुमति नहीं दी जाती है। लेकिन 17 से 19 तक यहां पर्यटक फ्री में जा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी आगरा जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह 3 दिन आपके लिए खास हो सकते हैं।

इसको लेकर उर्स कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी द्वारा बताया गया है कि शाहजहां का उर्स 17 फरवरी से 19 फरवरी तक हर साल आयोजित किया जाता हैं। ऐसे में इस साल भी ये आयोजित किया जा रहा हैं ऐसे में सैलानियों को फ्री एंट्री दी जाएगी। यहां ताज महल में दोपहर 2 बजे ‘ग़ुस्ल’ की रस्म शुरू की जाएगी। वहीं ‘संदल’ और ‘मिलाद शरीफ’ की रस्में 18 तारीख के दिन मनाई जाएगी।

उसके बाद 19 को सुबह से शाम तक ‘कुल’ और ‘चादर पोशी’ की रस्मे होगी। खास बात ये है कि इस अवसर पर शाहजहां के मकबरे पर 1,450 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि तीन दिन महल का दीदार करने आने वाले पर्यटकों के लिए महल में सिगरेट, बीड़ी, माचिस, गुटखा, तंबाकू, पान मसाला, झंडा, बैनर, पोस्टर, किताब 36 इंच, बैंड, पेचकश, लाइटर, आग्नेयास्त्र और चाकू जैसी चीजें बैन रहेगी। आप भी यहां जाने का ट्रिप प्लान कर सकते हैं ये एक अच्छा मौका है कम पैसों में ताज महल और आगरा घूमने का।