Tue, Dec 30, 2025

युवक ने की खुदकुशी, घरवालों का आरोप ‘लव मैरिज के बाद पत्नी और ससुराल वाले बना रहे थे धर्म बदलने का दबाव’

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
युवक ने की खुदकुशी, घरवालों का आरोप ‘लव मैरिज के बाद पत्नी और ससुराल वाले बना रहे थे धर्म बदलने का दबाव’

Allegations of pressure to convert : प्यार, शादी और खुदकुशी..किसी लव स्टोरी का ये अंजाम कोई सोचना भी नहीं चाहता। लेकिन ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के मेरठ में। आरोप है कि युवक की पत्नी और उसका परिवार उसपर धर्मांतरण का दबाव बना रहे थे और इसी कारण उसने ये खतरनाक कदम उठाया। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच जारी है।

तीन साल पहले किया था प्रेम विवाह

मेरठ के चित्रकूट कॉलोनी में रहने वाला 25 साल का दुष्यंत चौधरी डीजे का काम करता था। उसका एक मुस्लिम युवती से प्रेम संबंध था और घरवालों की इजाज़त के बिना साल 2020 में  उन दोनों ने शादी कर ली। दोनों के घरवाले इस फैसले से खुश नहीं थे और इसके बाद वो एक अलग मकान लेकर वहांं रहने लगे थे। घटना वाली रात दुष्यंत अपने माता पिता के घर पर था। रविवार सुबह उसके घरवालों को लो अपने कमरे में फांसी से लटकता हुआ मिला। इस घटना से परिजन सदमे में हैं।

घरवालों ने लगाया धर्मांतरण के दबाव का आरोप

दुष्यंत के चचेरे भाई जॉनी चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसपर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था और इसी कारण उसने ये आत्मघाती कदम उठाया। इस मामले में अब पुलिस ने मृतक की पत्नी फराह, पिता हनीफ कुरैशी और भाई अमजद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दुष्यंत ने देर रात अपनी पत्नी को फोन किया था और दोनों के बीच करीब 40 मिनिट तक बाद हुई थी। इसी के बाद उसने खुद को फांसी लगा ली। उसके चचेरे भाई का कहना है कि उसने अपना नाम बदलकर फैक कुरैशी रख लिया था और टोपी भी पहनने लगा था। उसका आरोप है कि दुष्यंत की पत्नी के घरवाले उसपर इस्लामिल रीति रिवाजों का पालन करने का दबाव बनाते थे और  इस्लाम कबूल कराने के लिए दुष्यंत को देवबंद भी ले जाया गया था। लेकिन दुष्यंत ने इससे इनकार कर दिया और सिर्फ अपना नाम बदला। मामले में उसकी पत्नी के घरवालों ने ऐसे किसी भी आरोप से इनकार किया है और कहा है कि वो दोनों पिछले तीन साल से शादीशुदा है और उन्होने इस तरह का कोई दबाव नहीं बनाया। बहरहाल इस मामले में पुलिस ने मृतक के ससुरालवालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने (आईपीसी की धारा 306) के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपों की जांच की जा रही है।