नीमच मंडी में अफीम के बीज यानि पोस्त या खसखस के भावों को लेकर घमासान मचा है। जो पोस्ता 2 दिन पहले 2 लाख रुपये प्रति क्विंटल बिका उसके भाव अब किसानों को अधिकतम डेढ़ लाख रुपए प्रति क्विंटल मिल रहे हैं। जिससे किसान आक्रोशित हो रहे हैं।
किसानों का आरोप है कि यह व्यापारियों की चाल है। मंडी में व्यापारियों ने पहले अचानक उच्चतम 2 लाख रुपये तक पोस्त की बोली लगाई। यह जानकारी मिलते ही मप्र और राजस्थान के अफीम उत्पादक किसान नीमच मंडी में विक्रय के लिए पोस्त लेकर उमड़ पड़े। यहां पोस्त के इतने ढेर लगे कि जगह कम पड़ गई।
डेढ़ लाख का भाव सुनकर किसान आक्रोशित
कई किसानों की तीसरे दिन बारी आई लेकिन जब पोस्त की नीलामी हुई तो व्यापारियों ने भाव अधिकतम डेढ़ लाख और उससे कम ही लगाए। भाव सुनकर किसान आक्रोशित हो गए, कई किसान अपना माल लेकर वापस लौट गए जबकि मजबूर किसानों का माल औने पौने दाम में खरीद लिया गया।
मंडी प्रशासन दे रहा ये तर्क
इधर मंडी प्रशासन की दलील है कि जब माल की आवक कम थी तब पोस्ता की अधिक खपत वाले कोलकाता सहित अन्य शहरों में डिमांड अधिक थी। नीमच मंडी के प्रभारी सचिव समीर दास के मुताबिक अब पोस्ते भरपूर आवक हो रही है जबकि मांग घट गई है। इस कारण भाव टूटे हैं। किसान स्वतंत्र हैं वे भाव न मिलने पर अपना पोस्ता रोक सकते हैं।
नीमच से कमलेश सारड़ा की रिपोर्ट





