नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। नीमच सिटी पुलिस ने एक गांव में चल रहे छापेखाने पर दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से 50 हजार रुपये के जाली नोट और उन्हें छापने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह बाजार में नकली नोट खपाने की तैयारी में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस मामले में गिरोह का मुख्य सरगना अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी तलाश की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
नीमच सिटी थाना प्रभारी (टीआई) पुष्पा चौहान ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सरजना गांव में नकली नोट छापे जाने की पुख्ता जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने गांव में दबिश दी और ईश्वर खारोल नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 500-500 रुपये के कुल 50 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए।
आरोपी ईश्वर से पूछताछ के बाद पुलिस ने उस कमरे पर भी छापा मारा, जहां इन नोटों को प्रिंट किया जाता था। वहां से पुलिस ने एक प्रिंटर और नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला विशेष कागज भी जब्त किया है।
पेट्रोल पंप पर चलाकर परखे थे नोट
पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह बेहद शातिर तरीके से काम कर रहा था। आरोपी ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले इन नकली नोटों को एक पेट्रोल पंप पर चलाकर देखा था। जब वहां किसी को शक नहीं हुआ तो उनका हौसला बढ़ गया। इसके बाद उन्होंने बड़ी मात्रा में नोट छापकर उन्हें बाजार में खपाने की योजना बनाई थी।
पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह का सरगना सुनील बैरागी नाम का व्यक्ति है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने अब तक कहां-कहां और कितने नकली नोट चलाए हैं और इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।





