MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

यह कैसी चेकिंग? ट्रक के सामने अचानक आए RTO कर्मचारी, बचाव में पलटा ट्रक, ड्राइवर ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

Reported by:Kamlesh Sarda|Edited by:Atul Saxena
ग्रामीणों ने दावा किया कि इस मार्ग पर RTO की गाड़ी अक्सर खड़ी रहती है और वसूली की आशंका कई बार सामने आ चुकी है।
यह कैसी चेकिंग? ट्रक के सामने अचानक आए RTO कर्मचारी, बचाव में पलटा ट्रक, ड्राइवर ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

मध्य प्रदेश में भले ही RTO चैक पोस्ट सरकारी स्तर पर बंद हो गई हो लेकिन अवैध वसूली का सिलसिला थम नहीं रहा है, कई बार इसके कारण दुर्घटनाओं के मामले भी सामने आते हैं और आज ऐसा ही एक मामला नीमच जावद के बीच मालखेड़ा फंटे स्थित फोरलेन पर हुआ, जब हाईवे पर जा रहे एक ट्रॉले को RTOके कर्मचारियों ने अचानक हाथ देकर रुकने का इशारा किया, ड्राइवर ने आगे जा रही बाइक को बचाने के लिए तेजी से ब्रेक लगाए तो ट्रॉला अनियंत्रित हो गया और पलट गया…पूरी घटना को आगे विस्तार से बताते हैं …

गुरुवार सुबह RTO द्वारा चलते ट्रॉला को रोकने की कोशिश बड़ा हादसा बन गई। अचानक ब्रेक लगाने पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दो लोग घायल हो गए और एक बाइक ट्रॉले के नीचे दब गई। चालक सियाराम जाट (नागौर) ने आरोप लगाया कि RTO कर्मचारियों ने गाड़ी रोकने का इशारा किया, जिससे बैलेंस बिगड़ा और ट्रॉला पलट गया, उसमें भरी कपास को बोरियां सडक पर गिर गई।

ड्राइवर बोला, 10 लाख का नुकसान हुआ RTO भरपाई करे 

हादसे के कारण हाईवे पर ट्रैफिक बाधित हो गया, लेकिन मौके से RTO स्टाफ गायब हो गया, उन्होंने ना तो घायलों को देखा और ना ही कहीं किसी अधिकारी को कोई सूचना दी, दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ड्राइवर सियाराम जाट ने खुद को केबिन के अंदर बंद कर लिया था उसका कहना था कि उसका लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ। RTO उसकी भरपाई करें। ड्राइवर ने आरोप लगाया कि RTO का स्टाफ अवैध वसूली कर रहा था जिसके चलते उसकी गाड़ी पलटी है और नुकसान हुआ है।

जाली काटकर पुलिस ने ड्राइवर को निकाला बाहर 

सिटी थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि ड्राइवर का यही दावा है कि RTO वाहन में मौजूद तीन कर्मचारियों ने रोकने का संकेत दिया, जिससे हादसा हुआ। काफी देर तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही, बाद में पुलिस ने पीछे की जाली तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला और FIR प्रक्रिया शुरू की। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस बोली अवैध वसूली की शिकायत आई तो होगा एक्शन 

ग्रामीणों ने दावा किया कि इस मार्ग पर RTO की गाड़ी अक्सर खड़ी रहती है और वसूली की आशंका कई बार सामने आ चुकी है। हालांकि पुलिस के अनुसार अभी तक अवैध वसूली संबंधी लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

सितम्बर में नयागांव चेकपोस्ट के पास हुई थी युवक की मौत

गौरतलब है कि 3 सितंबर 2025 को नयागांव टोल प्लाजा/चेक पोस्ट के पास कंटेनर की टक्कर से जावद निवासी हरीश रजक की मौत हो गई थी, जबकि सूरज बीलवाल गंभीर रूप से घायल हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि कंटेनर को रोकने की कोशिश में यह हादसा हुआ और RTO प्रभारी व स्टाफ मौके से चले गए। उस घटना में भी ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई थी। आज हुई घटना नयागांव की याद दिलाती है दोनों मामलों के बाद क्षेत्र में RTO की अवैध वसूली पर सवाल उठ रहे हैं।

कमलेश सारड़ा की रिपोर्ट