भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल का एक नया चेहरा देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक घायल तेंदुए (Injured leopard) की मदद की। कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) ने सड़क पर घालय पड़े तेंदुए की मदद करते हुए उसे इलाज के लिए डालय 100 की मदद से वन अमले के पास रवाना किया।
सड़क पर घायल मिला तेंदुआ
पूरी घटना सोनकच्छ के पास हर्निया गांव की है, जहां एक तेंदुआ घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था। जिसे देख कृषि मंत्री कमल पटेल तुरंत ही डायल हंड्रेड (Dial 100) को बुलाया और घायल तेंदुआ को वन विभाग के पास भेजा है। सड़क पर तेंदुआ के अचानक आ जाने पर वह किसी दुर्घटना का शिकार (Accident) हो गया था। जिसके बाद वहां देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिन्होंने घटना की सूचना वन विभाग को दे दी थी।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिया संवेदनशीलता का परिचय, घायल तेंदुए को पहुंचा पशु चिकित्सालय@KamalPatelBJP @BJP4India @bhupendrasingho https://t.co/ZTikxgLxMA pic.twitter.com/Ck9H2Fg16Q
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) December 14, 2020
कृषि मंत्री ने संवेदनशीलता का दिया परिचय
इसी दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल भी वहां पहुंचे, जिन्होंने तेंदुआ को गंभीर हालत में देखा। जहां पर मंत्री ने कहा कि वन विभाग का इंतजार नहीं कर सकते। जिसके बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए देवास के वन अधिकारियों को तुरंत ही फोन किया और डायल 100 को बुलाया। जहां मौजूद लोगों की मदद से घायल तेंदुए को इलाज के लिए वन विभाग के हॉस्पिटल के लिए रवाना किया। वहीं मंत्री ने उम्मीद जताते हुए कहा कि उचित समय पर इलाज हो जाने से तेंदुए की जान बचाई जा सकती है।