गर्मियों में बच्चों के सिर में फोड़े- फुंसियों से कैसे पाए निजात

डेस्क रिपोर्ट। गर्मी में एक आम समस्या से अक्सर छोटे बच्चों के माता पिता को जूझना पड़ता है और वो परेशानी है बच्चों के सिर में खुजली, इरिटेशन, फुंसी-फोड़े की समस्या जो अक्सर बच्चों के साथ साथ पेरेंट्स के लिए भी तकलीफदेह बन जाती है, ऐसे में बच्चों के सिर की साफ-सफाई और उनके बालों की ठीक तरीके से देखभाल ना करने से उनकी परेशानी बहुत अधिक बढ़ सकती है। बच्चों को इन समस्याओं से बचाने के लिए क्या करना चाहिए और क्या है बच्चों के बालों की देखभाल का सही तरीका, हम आपको बतायेगें।

यह भी पढ़ें… यदि आपके बालों की हालत हो रही है गर्मी से खराब, तो अजमाएं ये करगार उपाय

सबसे पहले गर्मियों में बच्चों के बालों को क्लीन और हेल्दी रखने के लिए उन्हें शैम्पू और पानी से साफ करना सबसे बेसिक और सबसे जरूरी उपाय है। बच्चों के बालों को हफ्ते में काम से काम तीन बार धोएं,  चूंकि बच्चों के स्कैल्प की स्किन और बाल बड़ों की तुलना में अधिक सौम्य होते हैं इसीलिए, बच्चों के लिए ऐसा शैम्पू चुनें जिसमें केमिकल और सोडे की मात्रा बेहद कम हो। ऐसे शैम्पू का चयन करें जिसमें सोडियम साइट्रेट हो। हो सके तो बच्चों के लिए हर्बल या होममेड शैम्पू का इस्तेमाल करें। वही अगर बच्चे के बाल छोटे है तो रोज नहलाने के दौरान बालों को गीला किया जा सकता है, लेकिन बड़े बालों को हफ्ते में कम से कम तीन बार तो जरूर धोएं, हेडवॉश के बाद बच्चों के सिर को कभी भी तौलिए से रगड़-रगड़कर ना सुखाएं। इससे बाल बिखरे-बिखरे और कमजोर हो सकते हैं। नतीजतन बाल टूटकर गिर सकते हैं। बल्कि, हल्के हाथों से बालों पर तौलिए से थपथपाएं और बालों को नेचुरली सूखने दें।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur