आखिर कौन है Geeta Bhati और क्यों किसान आंदोलन के बीच ट्रेंड कर रहा #गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। किसान बिल (Agriculture Bill) के खिलाफ (Against) किसानों (farmers) द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन (protest) का आज 12 दिन है। किसान प्रदर्शन (Farmers Protest) के दौरान कई वीडियो (Video) और तस्वीरें (Photos) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रही है। किसानों के समर्थन (Farmers Support) में फिल्म जगत (Bollywood Industry) से लेकर खेल जगत (Sports World) तक के लोग आगे आ रहे हैं। इसी बीच किसानों का समर्थन कर रही एक महिला नेता वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जिस महिला नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उनका नाम गीता भाटी (Geeta Bhati) है और उनका आरोप है कि पुलिस और सरकार ने उनके विरोध को नाकाम करने के लिए उनकी सैंडल चुरा ली है। वीडियो में गीता भाटी (Geeta Bhati )कहती नजर आ रही है कि ‘मैं ठाकुर गीता भाटी (Geeta Bhati )किसान एकता संघ महिला विंग की राष्ट्रीय प्रमुख, पुलिस प्रशासन ने मेरी चप्पल चुराने की साजिश की है, जिससे मैं किसानों के लिए ना लड़ सकूं। लेकिन मैं हार नहीं मानूंगी। मैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाउंगी। सरकार को मेरी सेंडल वापस करना चाहिए।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।